मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन दीवा सोनम कपूर अब फिल्मों से दूर अपनी पारिवारिक लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं. सोनम ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहुजा से शादी रचाई थी और साल 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. वहीं, एक हालिया इंटरव्यू में सोनम कपूर अपनी हेल्थ और डिलीवरी को बाद हुईं दिक्कतों के बारे में शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि वह अपने पहले बच्चे के बाद फिजिकली इतना परेशान हुई थी कि उन्हें सदमा तक पहुंचा था.
- '
बता दें, 38 साल की सोनम कपूर ने 20 अगस्त 2022 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम वायु कपूर आहुजा है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया की वायु होने के बाद उनका वजन 32 किलो तक बढ़ गया था और वह अपने बढ़ते वजन से परेशान हो रही थीं और सदमे में जाने जैसी हालत हो चुकी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिलीवरी के बाद अपने बढ़ते वजन पर एक्ट्रेस ने कहा, मैंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, डिलीवरी के बाद मैंने महसूस किया की मेरा वजन तेजी से बढ़ा रहा है, जो 32 किलो तक बढ़ गया था, मुझे इससे गहरा सदमा लगा था, इस दौरान बेबी केयर की पहली च्वॉइस होती है और खुद पर ध्यान देने का कोई समय नहीं होता है, लेकिन वायु जैसे-जैसे बढ़ा हुआ, मैंने खुद को टाइम देना शुरू किया और मुझे इस कंट्रोल करने में डेढ़ साल लगे.
वहीं, सोनम कपूर आज भी अपने वजन को धीरे-धीरे कंट्रोल कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : PICS: फैमिली संग अनिल कपूर ने शेयर कीं 'झकास' तस्वीरें, ब्लैक आउटफिट में कमाल की लगीं लाडली सोनम कपूर |