मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सात साल की डेटिंग के बाद अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. शादी 23 जून को होगी, उसके बाद मुंबई के बास्टियन में रिसेप्शन पार्टी आयोजित होगी. सोनाक्षी के दूसरे धर्म में शादी करने पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में अपनी राय रखी थी वहीं अब उनके मामा ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
सोनाक्षी की शादी पर क्या बोले मामा
सोनाक्षी के 'मामा' पहलाज निहलानी, जो सिन्हा परिवार के बहुत करीब हैं और 1977 से शत्रुघ्न सिन्हा के काफी अच्छे दोस्त भी हैं. उन्होंने हाल ही में एक्ट्रेस की शादी के बारे में बात की. मीडिया से बात करते हुए निहलानी ने सोनाक्षी और जहीर को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे उनकी शादी में जरूर शामिल होंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें पता था कि सोनाक्षी और जहीर शादी करेंगे, तब निहलानी ने कहा, 'मुझे लगता है कि आजकल के बच्चे इन दिनों खुद ही अपने फैसले लेते हैं और मुझे लगता है कि माता-पिता को इस बात से खुश होना चाहिए. एक कपल को एक दूसरे से प्यार है और वे एक साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं इतना काफी है. हमें उन्हें सपोर्ट करना चाहिए.
पिता शत्रुघ्न का आया ये रिएक्शन
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का निमंत्रण ऑनलाइन लीक होने के कुछ घंटों बाद, शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी की शादी के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह उनकी शादी की खबर की न तो पुष्टि कर रहे हैं और न ही इनकार कर रहे हैं. हालांकि यदि ऐसा होता है तो वह एक वह एक पिता के तौर पर खुश हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे वह किसी से भी शादी करना चाहे, पूरी फैमिली उनके साथ हैं.