मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने रविवार को शादी के सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की वेडिंग रिसेप्शन में शिरकत की. सोनाक्षी-जहीर ने 23 जून को रजिस्टर मैरिज की. शादी के बाद कपल ने मुंबई में भी इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की.
मीडिया के सामने पोज देते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ऑल ब्लैक ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे थें. पार्टी में उनकी धांसू एंट्री हुई. वे हाई सिक्योरिटी के बीच पार्टी में पहुंचे थें. मौके से सुपरस्टार की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वेडिंग रिसेप्शन में सोनाक्षी लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहने हुए देखी गईं. उन्होंने अपनी साड़ी के साथ चोकर स्टाइल का ग्रीन और गोल्डन कलर का हार पहना हुआ था. साथ ही मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स और लाल चूड़ियां भी पहनी हुई थीं. रिसेप्शन में एक्ट्रेस ने बन लुक में भी चार चांद लगा दिए. उन्होंने अपने बन को चमेली के गजरे से सजा रखा था. दूल्हे जहीर व्हाइट शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे. अपने खास दिन पर खुशी से झूम रहे थे.
सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान ने 'दबंग' में साथ काम किया था. एक्ट्रेस ने इसी फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. न्यूलीवेड कपल के वेडिंग रिसेप्शन में कई अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए थे.
सोनाक्षी-जहीर की वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए सितारें
विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. फिल्म निर्देशक सुभाष घई भी अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. दिग्गज स्टार सायरा बानो भी इस कार्यक्रम में नजर आईं. रवीना टंडन न्यूलीवेड कपल को बधाई देने के लिए पहुंची थी. बेहद खूबसूरत दिखीं. डेजी शाह और संगीता बिजलानी भी इस कार्यक्रम में नजर आईं.
आदित्य रॉय कपूर शादी के रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे. ऋचा चड्ढा और अली फजल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. दिग्गज स्टार रेखा भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी और फरदीन खान भी मेहमानों में शामिल थे. अरबाज खान भी इस कार्यक्रम में नजर आए. अनिल कपूर ने रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. काजोल ने इस समारोह में शामिल होते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी और मल्टीकलर ब्लाउज पहना था, जिससे उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.