मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की बहुप्रतीक्षित शादी के नजदीक आने के साथ ही उनके घर पर तैयारियां जोरों पर हैं. बीते शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा के घर 'रामायणा' में पूजा हुई, जिसकी तस्वीरें घर के बाहर मौजूद पैपराजी ने कैद की है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में जहीर की दुल्हन सोनाक्षी की प्रतिक्रिया भी दी गई है.
जहीर के पिता इकबाल रतनसी भी शादी के लिए शॉपिंग करते देखे गए और अपनी कार में जाने से पहले खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाईं. उधर, सोनाक्षी अपनी मां पूनम सिन्हा के साथ 'रामायणा' के बाहर देखी गईं. शादी से पहले घर में पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. दुल्हन ब्लू कलर के कुर्ता प्लाजो सेट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, जबकि उनकी मां शादी से जुड़े कामों के लिए कार्ड शीट पकड़े हुए दिखीं. सोनाक्षी की बेहद करीबी दोस्त-एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ मौके पर पहुंची थीं.
पूजा के बाद पंडितजी 'रामायणा' के बाहर स्पॉट
सोनाक्षी सिन्हा के पंडित जी, जिन्होंने 22 जून की शाम को उनके घर पर पूजा समारोह करवाया था, को बाद में रात में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया. जब पैप्स ने पंडित जी से एक्ट्रेस की शादी के बारे में पूछा, तो उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा. एक वीडियो में पंडित जी को यह कहते हुए देखा जा सकता है, 'अभी कुछ नहीं बताएंगे भाई, कल आपको खुद मालूम पड़ जाएगा.'
सात साल की डेटिंग के बाद सोनाक्षी और जहीर रविवार को शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद कपल मुंबई में शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्तरां बैस्टियन में जश्न मनाया जाएगा. इस जश्न में हुमा कुरैशी, आयुष शर्मा, हीरामंडी के कलाकार समेत कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं.