ETV Bharat / entertainment

शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर फिल्म 'ककुड़ा' की रिलीज डेट आउट, OTT पर इस दिन देगी दस्तक - Sonakshi Sinha - SONAKSHI SINHA

Sonakshi Sinha Kakuda Release Date OUT : सोनाक्षी सिन्हा आगामी 23 जून को शादी करने जा रही हैं और इससे पहले उनकी नई फिल्म 'ककुड़ा' की रिलीज डेट सामने आ गई है. जानिए कब रिलीज होगी सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म?

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 1:40 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा आगामी 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं. बीती रात सोनाक्षी और जहीर की फैमिली ने साथ में डिनर किया था. गौरतलब है कि सोनाक्षी और जहीर की शादी बड़े शानदार ढंग से होने जा रही है. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा के फैंस के लिए एक गुडन्यूज आई है. सोनाक्षी की शादी से दो दिन पहले उनकी नई थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'ककुड़ा' की रिलीज डेट सामने आ गई है.

फिल्म 'ककुड़ा' में सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और साकिब सलीम संग दिखेंगी. फिल्म को आदित्य सर्पोतदार ने डायरेक्ट किया है. बता दें, हालिया रिलीज हॉरर ड्रामा फिल्म 'मुंज्या' भी इन्होंने ही डायरेक्ट की है, जो बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' के सामने डटकर खड़ी है.

फिल्म 'ककुड़ा' की रिलीज की बात करें तो यह थिएटर्स में ना जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, आज 21 जून को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक शानदार पोस्टर भी छोड़ा है, जिसमें सोनाक्षी के साथ-साथ रितेश और साकिब भी दिख रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'पुरुषों के हित में जारी, ककुड़ा आ रहा है, 12 जुलाई को, तो घर पर रहें और ठीक 7.15 बजे, दरवाजा खुला रखना ना भूलें'.

बेहद डरावनी है फिल्म की कहानी

फिल्म 'ककुड़ा' को आरएसवीपी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह उत्तर प्रदेश के मशहूर जिले मेरठ के रतोड़ी नाम के एक गांव की है. इस गांव में एक वर्षों पुराना अभिशाप है, इस गांव के हर घर में एक जैसे दिखने वाले दो दरवाजे हैं, एक सामान्य और दूसरा उससे थोड़ा छोटा. वहीं छोटा दरवाजा हर मंगलवार को शाम 7.15 बजे खुला रखना है. अगर यह दरवाजा खुला नहीं रखा तो वह 'ककुड़ा' के चंगुल में फंस जाएगा, लेकिन ककुड़ा सिर्फ पुरुषों पर ही हमला क्यों करता है यह फिल्म में देखने के बाद पता चलेगा.

ये भी पढ़ें :

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले ससुर ने सलमान खान को दिया था लोन, जानें क्या है सच्चाई! - Salman Khan


क्या बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं होंगे शत्रुघ्न सिन्हा?, अब एक्टर ने खुद किया खुलासा - Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'लेडी दबंग' सोनाक्षी सिन्हा आगामी 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं. बीती रात सोनाक्षी और जहीर की फैमिली ने साथ में डिनर किया था. गौरतलब है कि सोनाक्षी और जहीर की शादी बड़े शानदार ढंग से होने जा रही है. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा के फैंस के लिए एक गुडन्यूज आई है. सोनाक्षी की शादी से दो दिन पहले उनकी नई थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'ककुड़ा' की रिलीज डेट सामने आ गई है.

फिल्म 'ककुड़ा' में सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और साकिब सलीम संग दिखेंगी. फिल्म को आदित्य सर्पोतदार ने डायरेक्ट किया है. बता दें, हालिया रिलीज हॉरर ड्रामा फिल्म 'मुंज्या' भी इन्होंने ही डायरेक्ट की है, जो बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' के सामने डटकर खड़ी है.

फिल्म 'ककुड़ा' की रिलीज की बात करें तो यह थिएटर्स में ना जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, आज 21 जून को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक शानदार पोस्टर भी छोड़ा है, जिसमें सोनाक्षी के साथ-साथ रितेश और साकिब भी दिख रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'पुरुषों के हित में जारी, ककुड़ा आ रहा है, 12 जुलाई को, तो घर पर रहें और ठीक 7.15 बजे, दरवाजा खुला रखना ना भूलें'.

बेहद डरावनी है फिल्म की कहानी

फिल्म 'ककुड़ा' को आरएसवीपी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह उत्तर प्रदेश के मशहूर जिले मेरठ के रतोड़ी नाम के एक गांव की है. इस गांव में एक वर्षों पुराना अभिशाप है, इस गांव के हर घर में एक जैसे दिखने वाले दो दरवाजे हैं, एक सामान्य और दूसरा उससे थोड़ा छोटा. वहीं छोटा दरवाजा हर मंगलवार को शाम 7.15 बजे खुला रखना है. अगर यह दरवाजा खुला नहीं रखा तो वह 'ककुड़ा' के चंगुल में फंस जाएगा, लेकिन ककुड़ा सिर्फ पुरुषों पर ही हमला क्यों करता है यह फिल्म में देखने के बाद पता चलेगा.

ये भी पढ़ें :

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले ससुर ने सलमान खान को दिया था लोन, जानें क्या है सच्चाई! - Salman Khan


क्या बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं होंगे शत्रुघ्न सिन्हा?, अब एक्टर ने खुद किया खुलासा - Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.