मुंबई: सिकंदर का मुकद्दर के साथ निर्देशक नीरज पांडे एक दशक से ज्यादा समय के बाद ड्रामा, थ्रिलर की कैटेगरी में लौट आए हैं. हम सभी ने इसे अक्षय कुमार-स्टारर स्पेशल 26 में बहुत अच्छी तरह से देखा है, जो 1987 के ओपेरा हाउस हाइस्ट पर आधारित थी. हाल ही में, एक हाई-प्रोफाइल हीरे की चोरी के अनसुलझे होने के बाद, एक हताश पुलिसकर्मी पर आरोपियों को पकड़ने का जुनून सवार हो जाता है. 2008 की यह हीरा डकैती तीन लोगों के आसपास घूमती है जिसमें कामिनी सिंह की भूमिका तमन्ना भाटिया ने निभाई है, सिकंदर शर्मा की भूमिका अविनाश तिवारी ने निभाई है और जिमी शेरगिल ने जांच अधिकारी जसविंदर सिंह की भूमिका निभाई है जो अपराध और बेगुनाही के बीच सस्पेंस का रोलर कोस्टर है.
तमन्ना ने तुरंत कही फिल्म के लिए हां
तमन्ना भाटिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा, 'मेरा किरदार, कामिनी, मेरे लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस है क्योंकि यह मुझे अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकालता है. मेरे लिए, मैंने अब तक जो भी काम किया है, उसमें से यह बहुत फ्रेंश और अलग अनुभव है. सबसे अलग बात यह है कि मैंने इसमें बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया है जो कैरेक्टर की पहचान है. जब नीरज सर ने मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया मैंने तुरंत हां कर दी. मुझे खुशी है कि मुझे अविनाश और जिम्मी जैसे कलाकारों के साथ ये फिल्म करने का मौका मिला. क्योंकि जब आप बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करते हैं तब आप एक दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं.
मैं ग्लैमर को अलग तरीके से देखती हूं जैसे मैंने हाल ही में स्त्री 2 का गाना आज की रात किया था. जो लोगों को काफी पसंद भी आया था. ऐसी चीजें खुशियां मनाने के लिए बेस्ट हैं ये गाना ऑडियंस को भी काफी पसंद आया था जो कि मेरे लिए खुशी की बात है. लेकिन एक गंभीर और अलग भूमिका निभाना मेरे लिए थोड़ा डिफरेंट एक्सपीरियंस है.
जिम्मी शेरगिल ने शेयर किया एक्सपीरियंस
जिम्मी शेरगिल ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस फिल्म में मुझे हीरे की चोरी की जांच करने का काम सौंपा गया है...नीरज और मैंने पहले स्पेशल 26 और ए वेडनसडे में साथ काम किया है, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैंने बिना सोचे-समझे नीरज की फिल्म साइन कर ली है. उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए सिकंदर का मुकद्दर लिखी है, वह चाहते थे कि मैं इसे पढ़ूं. मुझे स्क्रीप्ट अच्छी लगी और मैंने इसे करने का फैसला किया. अब क्योंकि यह नीरज पांडे की फिल्म है तो आपको सोचने पर मजबूर करती है कि कहानी में आगे क्या होगा. मैं थिएटर के लिए फिल्में करता रहता हूं क्योंकि वह मेरा पहला प्यार है और हमेशा रहेगा. यहां तक कि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी चाहेंगे कि फिल्में पहले सिनेमाघरों में रिलीज हों और फिर स्ट्रीमिंग के लिए आएं. लेकिन हर फिल्म आसपास के लोगों के साथ नहीं देखी जा सकती, हम समय के साथ बदल रहे हैं. लोगों के लिए ओटीटी पर देखने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, चाहे वह रोमांस हो, एक्शन हो, डार्क फिल्में हों, थ्रिलर हों, कॉमेडी हो.
अविनाश तिवारी
फिल्म में जो चीज सबसे खास है, वह दोनों किरदारों का जुनून है. एक शख्स को अपने इस जुनून को हासिल करने में 15 साल लग गए. इसी तरह मेरी जिंदगी की कहानी भी है किसी फिल्म में अभिनेता के रूप में पहला मौका पाने में मुझे लगभग 15 साल लग गए. यह फिल्म ड्रामा के साथ एक थ्रिलर है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर आगे क्या होगा. यही कारण है कि हम नीरज सर की स्क्रिप्ट की मैं सराहना करता हूं. उनकी कहानियां ज्यादा वास्तविक होती है आप कैरेक्टर के साथ जुड़ जाते हो और किसी एक को जीताने में आपकी दिलचस्पी होती है. सिकंदर का मुकद्दर में आप तमन्ना की आंखों से फिल्म का मजा लेंगे.
सिकंदर का मुकद्दर में दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी अहम रोल में हैं. इसका प्रीमियर 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ.