मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन को पेज को लेकर हाल ही में एक बड़ा आरोप लगाया गया. जिसके अनुसार उस फैन पेज ने एक्टर के नाम का गलत यूज करके लाखों रूपयों की ठगी की. यह बात तब सामने आई जब एक फैन ने एक्स पर अपने साथ हुई 50 लाख की धोखाधड़ी के बारे में सोशल मीडिया पर बताया. जिसके बाद सिद्धार्थ ने सामने आकर इस पर अपना बयान दिया है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस धोखाधड़ी की कड़ी निंदा भी की.
सिद्धार्थ ने दिया ये रिएक्शन
सिद्धार्थ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'उनके नाम पर चल रही ‘धोखाधड़ी एक्टिविटीज/घोटालों’ की जानकारी उनके ध्यान में लाई गई है. मैं हर किसी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि न तो मैं, न ही मेरा परिवार या टीम इसका सपोर्ट करती है. मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि ऐसे मामलों से दूर रहें और सावधानी बरतें. अगर आपको ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो आप इसकी शिकायत करें और ऐसी गलत जानकारी फैलाने से बचें. सिद्धार्थ ने कहा, 'मेरे फैंस हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं और आपका भरोसा और सुरक्षा मेरे लिए सबसे ऊपर है. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि वह उन लोगों ऐसे लोगों की निंदा करते हैं जो उनके परिवार से जुड़े होने का दावा करते हैं और फैंस से पैसे ठगते हैं.
फैन ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती
यह बयान तब आया है जब मीनू नाम के एक एक्स यूजर ने एक्स पर अपनी आपबीती शेयर करते हुए, 'डियर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सभी सिडियन, मेरा नाम यूएसए से मीनू वासुदेवन है. एडमिन अलीजा और हुस्ना परवीन के बारे में आप सभी को जानना चाहिए. अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 के बीच उन्होंने मुझसे 50 लाख रुपये ठग लिए. 18 से 24 अक्टूबर 2023 के बीच, उन्होंने यूके में मेरे दोस्त मारिया से 10.5K ठगे. इस दौरान की कुछ चैट और सबूत हटा दिए गए हैं. हालांकि मेरे पास सबूत के तौर पर कुछ जरूरी चीजें हैं'.
@sidmalhotra@advani_kiara@dharmamovies@apoorvamehta18@manishmalhotra@delhipolice@missmalini@instantbolly@rudrani_rudz@anchorhimanshi7@hindustantimes@zoomtv@zeetv@NayandipRakshit@KomalNahta@vinilmathew@jubindesai@pin1012@MassZaveri@filmygyan@filmymantra pic.twitter.com/GxdGRMd2q4
— minoo💃🏽🎵 (@desi_girl334) June 30, 2024
झूठ बोलकर की ठगी
उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें बताया गया था कि सिद्धार्थ की जान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की वजह से ‘खतरे में है’. उन्होंने बताया शादी के लिए मना करने पर भी सिद्धार्थ को धमकी दी गई. करण जौहर, शशांक खेतान, अपूर्व मेहता और मनीष मल्होत्रा के नाम भी इसमें शामिल थे, साथ ही उन पर ‘धोखाधड़ी’ और ‘काला जादू’ के आरोप भी लगे. फैन ने दावा किया कि उन्हें सिड को ‘बचाने’ के लिए कहा गया था.
सिद्धार्थ को पिछली बार इस साल सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा की योद्धा में देखा गया था. सिद्धार्थ और कियारा ने 2021 की फिल्म शेरशाह में साथ में काम करने के बाद 2023 में शादी कर ली.