मुंबई: ईद के मौके पर 11 अप्रेल को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई. उसके पहले बुधवार रात मुंबई में आयोजित एक स्पेशल स्क्रीनिंग में फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म देखी और फिल्म की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की.
सिद्धार्थ आनंद ने की टाइगर की तारीफ
स्क्रीनिंग के बाद, 'पठान' निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया. उन्होंने अपने रिव्यू में अपने 'मुन्ना' टाइगर श्रॉफ और निर्देशक अली अब्बास जफर की तारीफ की. हालांकि, उन्होंने अक्षय कुमार को टैग नहीं किया. उन्होंने टाइगर की तारीफ करते हुए कैप्शन लिखा, 'टाइगर श्रॉफ, मेरे मुन्ना! आप बहुत अच्छे थे! लंबे समय के बाद आपको हल्के-फुल्के और मजेदार किरदार में देखना बहुत रिफ्रेशिंग है.. बहुत शुभकामनाएं.
अक्षय को नहीं किया टैग
अली अब्बास जफर भाई! आपको फिर से बड़ी सफलता की शुभकामनाएं! फिल्म को भरपूर एंजॉय किया. मजेदार नोक-झोंक, एक्शन से भरपूर और शानदार इंटरवल ट्विस्ट! बहुत अच्छी तरह से प्रोड्यूस, इसलिए वाशुजी और जैकी को बधाई, जाइए बड़े पर्दे पर फिल्म का आनंद लीजिए दोस्तों'. दिलचस्प बात ये है कि सिद्धार्थ आनंद ने अक्षय को टैग नहीं किया और ना ही उनका नाम लिया.
बड़े मियां छोटे मियां को वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट एएजेड फिल्म्स के बैनर तले बनी है. फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर अहम भूमिका में हैं.