मुंबई : सलमान खान हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म शोले का रीमेक बनाना चाहते हैं. सलमान खान ने कहा है कि वह फिल्म अमिताभ बच्चन के 'जय' और धर्मेंद्र के 'वीरू' के रोल खुद ही प्ले करना चाहते हैं. फिल्म शोले को सलमान खान के पिता सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर लिखा था. अब एक इंटरव्यू में सलमान खान ने शोले का रीमेक बनाने की इच्छा जताई है. फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी और इसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था.
शोले के रीमेक में कौनसा रोल चाहते हैं सलमान ?
शोले हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म है. शोले से ना सिर्फ जय-वीरू की जोड़ी बल्कि संजीव कुमार का ठाकुर, अमजद खान का गब्बर और मैकमोहन का सांभा का रोल अमर हो चुका है. वहीं, सलमान खान ने फिल्ममेकर फराह खान से बातचीत में फिल्म शोले के रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की है. सलमान खान ने कहा है कि वह जय-वीरू के साथ-साथ गब्बर का भी रोल कर लेंगे.
क्यों टूटा सलीम-जावेद का साथ?
शोले के अलावा जंजीर और दिवार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली सलीम-जावेद की जोड़ी कब कैसे टूट गई किसी को पता ही नहीं चला. वहीं, सलमान खान ने इस पर बताया कि एक दिन उनके पिता सलीम घर परेशान होते हुए आए और फैमिली में बताया कि जावेद ब्रेकअप करना चाहते हैं. इस पर सलमान खान ने वजह पूछी तो पिता सलीम खान ने बताया कि वह बस अलग होना चाहते हैं.
'एंग्री यंग मैन' हुई रिलीज
बता दें, सलमान खान और फरहान अख्तर के पिता सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'एंग्री यंग मैन' बीती 20 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. सलमान खान और फरहान अख्तर की पूरी फैमिली एंग्री यंग मैन के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थी.
ये भी पढे़ं :
|