मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. सोशल मीडिया पर सिंगर की कई सारे वीडियो वायरल हो रही हैं. पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल ने भी अपनी खुशी को रोक नहीं पाईं और सोशल मीडिया पर जस्टिन को लाइव देख अपनी खुशी जाहिर की.
शनिवार आधी रात शहनाज गिल ने जस्टिन बीबर को करीब से देखने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडयो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, 'जस्टिन बीबर के लिए इंग्लिश में भी गा देंगे, कौन सी बड़ी बात है. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं जस्टिन बीबर के इतने करीब खड़ी होऊंगी.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. एक शानदार रात के लिए अनंत और राधिका को धन्यवाद. पिछली रात जादुई थी. यह सिर्फ आप लोगों की वजह से ही संभव हो पाया. एक बार फिर से धन्यवाद.' क्लिप में जस्टिन के एंट्री करते ही वह 'बेबी' गाते हैं. शहनाज भी जोश से उनका साथ देती हैं. उन्होंने भी कैमरा उनकी ओर घुमाया और सिंगर के साथ एक फ्रेम कैप्चर किया.
इस शानदार समारोह में सलमान खान, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, अथिया शेट्टी, केएल राहुल और कई अन्य लोग भी शामिल हुए.
अनंत-राधिका की शादी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे. पहला समारोह शुभ विवाह या शादी समारोह होगा. ड्रेस कोड भारतीय पारंपरिक है. 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद का दिन होगा. इस दिन के लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रखा गया है. 14 जुलाई मंगल वेडिंग रिसेप्शन होगा और ड्रेस कोड भारतीय ठाठ है. ये सभी समारोह बीकेसी के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे.