मुंबई: एक्टर से राजनेता बनें शत्रुघ्न सिन्हा ने आज के ही दिन पूनम के साथ सात फेरे लिए थे. आज, 9 जुलाई को कपल की शादी को 44 साल हो गए. शादी के 44वें सालगिरह पर उनके बेटे लव ने खास अंदाज में विश किया है. साथ ही, उनके साथ बिताए गए पल के लिए आभार जताया है.
लव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पेरेंट की तस्वीर साझा की है. इस खूबसूरत तस्वीर को उन्होंने एक प्यारे मैसेज के साथ जोड़ा है. उन्होंने स्टोरी के कैप्शन में लिखा है, 'मेरे अमेजिंग पेरेंट को हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी. हमें आपके बच्चों के रूप में जन्म लेने का सौभाग्य मिला. हम आपके साथ बिताए हर पल के लिए आभारी हैं'. लव के इस पोस्ट को शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया है.
लव सिन्हा एक इंडियन एक्टर के साथ-साथ एक पॉलिटिशियन भी हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म 'सदियां' में मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने 2018 में आई जे. पी. दत्ता की फिल्म 'पलटन' में भी एक्टिंग की थी.
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की लव स्टोरी
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की मुलाकात ट्रेन में सफर के दौरान हुई थी. जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम को ट्रेन में देखा तो उन्हें उनसे प्यार हो गया. पूनम किसी वजह से रो रही थी. तब शत्रुघ्न सिन्हा उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की. हालांकि पूनम ने उन्हें कोई महत्व नहीं दिया. लेकिन, बाद में वे दोस्त बन गए. इसके बाद दोनों ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. डेटिंग के बाद दोनों ने 9 जुलाई 1980 को शादी की.