मुंबई: शाहिद कपूर को पिछली बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. अब उनकी अपकमिंग फिल्म एक माइथोलॉजिकल होगी, जिसका टाइटल है अश्वत्थामा. पहले यह बताया गया था कि शाहिद ने अपनी अगली फिल्म के लिए वासु भगनानी के साथ मिलकर काम किया है और यह पहली बार होगा कि वह एक माइथोलॉजिकल हीरो का रोल प्ले करेंगे. अब मेकर्स ने आखिरकार आज प्राइम वीडियो के इवेंट में इस प्रोजेक्ट को कंफर्म किया है.
माइथोलॉजिकल हीरो बनेंगे शाहिद कपूर
हाल ही में शाहिद कपूर और जैकी भगनानी ने अपने सोशल मीडिया पर नई फिल्म की अनाउंसमेंट की. शाहिद ने अनाउंसमेंट के साथ कैप्शन लिखा, 'मिथक और वास्तविकता धुंधली हो जाएगी, जैसे अतीत और वर्तमान टकराते हैं, जब एक पुरानी कथ इस आधुनिक चमत्कार से मिलती है, यह अश्वत्थामा द सागा कंटिन्यूज, अमर योद्धा, एक मैग्नम ओपस की कहानी है जिसे आप मिस नहीं कर सकते.
शाहिद कपूर को दी जाएगी कठिन फिजिकल ट्रेनिंग
'अश्वत्थामा -द सागा कंटिन्यूज' नामक फिल्म महाभारत के अमर योद्धा अश्वत्थामा की कहानी पर प्रकाश डालती है. जिनके बारे में माना जाता है कि वे आज भी हमारे बीच चलते हैं. जैसे ही वर्तमान समय की वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस साल की शुरुआत से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को बनाने का सोच रहे हैं. इस फिल्म के लिए शाहिद को पहले ही साइन कर लिया गया है और अश्वत्थामा के कैरेक्टर के लिए कठिन फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना होगा.
फिल्म मेकर आदित्य धर भी अश्वत्थामा पर एक फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल प्ले करने वाले थे. हालांकि, आदित्य धर ने हाल ही में खुलासा किया कि माइथोलॉजिकल सुपरहीरो एक्शन भारतीय सिनेमा के लिए 'बहुत बड़ा' था और इसलिए, टीम ने समझा कि बजट की कमी को देखते हुए इसे बनाना अभी पॉसिबल नहीं है.