ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर आएगा भूचाल!, रजनीकांत की 'थलाइवर 171' में शाहरुख खान की हुई एंट्री? - Rajinikanth and Shah Rukh Khan - RAJINIKANTH AND SHAH RUKH KHAN

Rajinikanth and Shah Rukh Khan : रजनीकांत की अपकमिंग एक्शन फिल्म थलाइवर 171 से शाहरुख खान, माइक मोहन और विजय सेतुपति का नाम जुड़ रहा है. जानिए क्या बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है धमाका ?

बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 4:34 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' और वेट्टियान से चर्चा में हैं. रजनीकांत की थलाइवर 171 को लेकर अब थलाइवा और बॉलीवुड के बदशाह शाहरुख खान को लेकर बड़ी जोरदार खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की इस फिल्म में शाहरुख खान नजर आ सकते हैं. इससे पहले शाहरुख और रजनीकांत को फिल्म रा-वन में साथ देखा गया था. रा-वन में रजनीकांत का कैमियो था और अब शाहरुख खान का थलाइवर 171 में कैमियो बताया जा रहा है.

विक्रम और मास्टर और लियो से धमाका करने के बाद लोकेश कनगराज अब रजनीकांत के साथ पहली बार फिल्म बनाने जा रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे. अगर ऐसा हुआ तो रजनीकांत, शाहरुख खान और लोकेश कनगराज की तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला सकती है. हालांकि अभी मेकर्स की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं आई है.

थलाइवर का विलेन कौन ?

वहीं, दूसरी ओर रजनीकांत की फिल्म के लिए धांसू विलेन की तलाश चल रही है. इस कड़ी में एक्टर माइक मोहन का नाम सामने आ रहा है. हालांकि मेकर्स ने अभी इनके नाम की भी घोषणा नहीं की है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और साउथ के धांसू विलेन विजय सेतुपति का नाम भी सामने आया है. बता दें, आगामी 22 अप्रैल को फिल्म के टाइटल का एलान होगा. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें :

'थलाइवर 171' के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत, जानें कब रिलीज होगा टाइटल

हाथ में गन, आंखों पर काला चश्मा लगाए रजनीकांत की 'वेट्टाइयां' का धांसू न्यू पोस्टर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज - Rajinikanth

रणबीर कपूर बने हाईएस्ट पेड एक्टर, रजनीकांत-SRK को छोड़ा पीछे, 'रामायण' के लिए किसने कितनी ली फीस, यहां जानें -


हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' और वेट्टियान से चर्चा में हैं. रजनीकांत की थलाइवर 171 को लेकर अब थलाइवा और बॉलीवुड के बदशाह शाहरुख खान को लेकर बड़ी जोरदार खबर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की इस फिल्म में शाहरुख खान नजर आ सकते हैं. इससे पहले शाहरुख और रजनीकांत को फिल्म रा-वन में साथ देखा गया था. रा-वन में रजनीकांत का कैमियो था और अब शाहरुख खान का थलाइवर 171 में कैमियो बताया जा रहा है.

विक्रम और मास्टर और लियो से धमाका करने के बाद लोकेश कनगराज अब रजनीकांत के साथ पहली बार फिल्म बनाने जा रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे. अगर ऐसा हुआ तो रजनीकांत, शाहरुख खान और लोकेश कनगराज की तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला सकती है. हालांकि अभी मेकर्स की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं आई है.

थलाइवर का विलेन कौन ?

वहीं, दूसरी ओर रजनीकांत की फिल्म के लिए धांसू विलेन की तलाश चल रही है. इस कड़ी में एक्टर माइक मोहन का नाम सामने आ रहा है. हालांकि मेकर्स ने अभी इनके नाम की भी घोषणा नहीं की है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और साउथ के धांसू विलेन विजय सेतुपति का नाम भी सामने आया है. बता दें, आगामी 22 अप्रैल को फिल्म के टाइटल का एलान होगा. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें :

'थलाइवर 171' के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत, जानें कब रिलीज होगा टाइटल

हाथ में गन, आंखों पर काला चश्मा लगाए रजनीकांत की 'वेट्टाइयां' का धांसू न्यू पोस्टर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज - Rajinikanth

रणबीर कपूर बने हाईएस्ट पेड एक्टर, रजनीकांत-SRK को छोड़ा पीछे, 'रामायण' के लिए किसने कितनी ली फीस, यहां जानें -


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.