मुंबई : शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को सम्मान दिया है. केकेआर ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शाहरुख खान को तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी थमाई है. ऐसे में केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों का सम्मान किया और उन्हें उनकी मेहनत का इनाम बांटा.
केकेआर के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का एक वीडियो केकेआर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर मौजूद हैं, जहां शाहरुख खान अपनी टीम के बीच बैठे हैं. यहां केकेआर के सीईयो वेंकी मैसूर एक-एक कर सभी खिलाड़ियों को केकेआर के लोगों वाली एक छोटी शील्ड सम्मान के रूप में दे रहे हैं. वहीं, आखिर में शाहरुख खान को भी टीम की हौंसला बांधने के लिए यह शील्ड दी गई है.
वहीं, शाहरुख खान ने अपने खिलाड़ियों के बीच सभी का आभार जताया और अपनी टीम का एक बार फिर शुक्रिया अदा किया और टीम के कोच गौतम गंभीर का भी आभार जताया. इस ड्रेसिंग रूम अवार्ड फिनाले में शाहरुख खान ने सभी बल्लेबाज और गेंदबाजों को सम्मानित कराया.
शाहरुख खान ने अपनी स्पीच में टीम की जमकर तारीफ की है और साथ ही गौतम गंभीर के टीम में वापस आने पर उनका शुक्रिया अदा किया. शाहरुख ने टीम के एक-एक खिलाड़ियों के इस जीत का हकदार बताया है. बता दें, केकेआर ने पहला आईपीएल 2012, दूसरा 2014 में जीता था. केकेआर ने साल 2024 में शाहरुख खान के लिए तीसरी बार ट्रॉफी उठाई है.
ये भी पढ़ें :
|