मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'पठान' से बीते साल 2023 बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. इसके बाद से शाहरुख खान के फैंस को 'पठान 2' का बेसब्री से इंतजार है और फैंस का इंतजार अब थोड़ा कम होने जा रहा है. 'पठान' एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार हो गया है. शाहरुख खान और फिल्म डायरेक्टर व यशराज बैनर के मालिक आदित्य चोपड़ा फिल्म 'पठान 2' के लिए एक साथ आ रहे हैं. वहीं, सामने आ गया है कि फिल्म 'पठान 2' की शूटिंग कब से शुरू होने जा रही है.
कब शुरू होगी पठान 2 की शूटिंग ?
बता दें, 'पठान 2' पर आई नई अपडेट से पता चलता है कि शाहरुख खान के फैंस को 'पठान 2' का ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा, क्योंकि फिल्म 'पठान 2' की शूटिंग मौजूदा साल 2024 के अंत में शुरू होने जा रही है. 'पठान 2' यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की आठवीं फिल्म होगी. वहीं, इसी के साथ शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है.
एक्शन फिल्मों की भरमार
ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ सालों में बॉलीवुड अपने दर्शकों के लिए एक से एक एक्शन पैक्ड फिल्मों की भरमार करने जा रहा है. इसमें पठान, वॉर 2 और टाइगर वर्सेज पठान का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें : शाहरुख-सलमान ने फिक्स की डेट, जाने किस महीने शुरू हो रही 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग |