जामनगर: गुजरात के जामनगर में आयोजित तीन दिवसीय ग्रैंड इवेंट में जमकर मस्ती के बाद अब सितारों की घर को वापसी हो रही है. इस बीच देश-दुनिया से आए सितारे सोशल मीडिया पर लगातार अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट से पोस्ट शेयर कर रहे हैं. इस कड़ी में संजय दत्त ने लीजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी जामनगर से वापसी के दौरान फ्लाइट में क्लिक कराई तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर संजय दत्त ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.
इंस्टग्राम अकाउंट पर 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के साथ लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा 'डियर सचिन तेंदुलकर इतने लंबे समय के बाद आपसे मिलना अद्भुत था, आपके परिवार से मिलकर भी अच्छा लगा, आप लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे'. संजय दत्त और सचिन तेंदुलकर की शेयर्ड तस्वीर जामनगर से वापसी के दौरान फ्लाइट में ली हुई है. दोनों ही ग्रेट हस्तियां कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर में सचिन के कंधे पर संजय दत्त हाथ रखे और दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में संजय अपने कैजुअल आउटफिट में नजर आए, जबकि सचिन शेरवानी-पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तीन दिवसीय प्री-वेडिंग इवेंट 1 से 3 मार्च तक जामनगर में आयोजित किया गया, जहां फिल्म के साथ ही खेल और राजनीतिक जगत की भी तमाम हस्तियों ने शिरकत की. इस बीच संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे. फिल्म में दत्त के साथ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, परेश रावल और दिशा पटानी, श्रेयस तलपड़े के साथ ही फिल्म जगत के अन्य स्टार्स भी अहम रोल में नजर आएंगे.