ETV Bharat / entertainment

फैंस का इंतजार खत्म, सलमान खान ने भेजी ईद पर मुबारकबाद, 'भाईजान' की तस्वीर से नहीं हटेगी नजर - Salman khan EID - SALMAN KHAN EID

Salman khan : सलमान खान ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार ना कराते हुए उनको ईद विश कर अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है. अब सलमान के फैंस 'भाईजान' को रिटर्न विश कर रहे हैं.

Salman khan
सलमान खान (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 17, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 3:48 PM IST

मुंबई : जिसका फैंस को इंतजार था, वो घड़ी आ ही गई. आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर सबके चहेते और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे ही दी है. सलमान खान ने भले ही अपने घर गैलेक्सी की बालकनी में आकर फैंस को अपनी झलक ना दिखाई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम जरूर किया है. सलमान ने फैंस को ईद विश करते हुए अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

'भाईजान' ने दी ईद की मुबारकबाद

इस तस्वीर में सलमान खान एक खूबसूरत नजारे के बीच बैठे दिख रहे हैं. सलमान खान ने अपने फैंस को ईद विश करते हुए लिखा है, 'हरेक को ईद मुबारक.' अब सलमान खान के इस ईद विशिंग पोस्ट पर उनके फैंस के लाइक की झड़ी लग गई है. सलमान खान के इस पोस्ट पर आधे घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा लाइक आ गए हैं.

सलमान खान के फैंस कर रहे रिटर्न विश

वहीं, सलमान खान के ईद विशिंग पोस्ट पर उनके फैंस रिटर्न में 'भाईजान' को ईद विश कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, भाईजान ने झलक दिखला दी, आपको भी ईद मुबारक'. एक लिखता है, 'सलमान भाई को मेरा प्यार'. एक और फैन लिखता है, 'हमेशा सुपर्ब लगते हो, आपको मेरा प्यार सल्लू'. वहीं, कई फैंस ने सलमान खान के ईद विशिंग पोस्ट पर उनके फैंस ने फायर इमोजी शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें :

प्रियंका चोपड़ा से सनी देओल तक, सेलेब्स फैंस को दे रहे ईद की मुबारकबाद, देखें पोस्ट - EID UL ADAH


महेश बाबू से तमन्ना भाटिया तक, इन साउथ-बॉलीवुड स्टार्स ने फैंस की दी ईद की मुबारकबाद - EID 2024

मुंबई : जिसका फैंस को इंतजार था, वो घड़ी आ ही गई. आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर सबके चहेते और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे ही दी है. सलमान खान ने भले ही अपने घर गैलेक्सी की बालकनी में आकर फैंस को अपनी झलक ना दिखाई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम जरूर किया है. सलमान ने फैंस को ईद विश करते हुए अपनी एक शानदार फोटो शेयर की है, जो उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

'भाईजान' ने दी ईद की मुबारकबाद

इस तस्वीर में सलमान खान एक खूबसूरत नजारे के बीच बैठे दिख रहे हैं. सलमान खान ने अपने फैंस को ईद विश करते हुए लिखा है, 'हरेक को ईद मुबारक.' अब सलमान खान के इस ईद विशिंग पोस्ट पर उनके फैंस के लाइक की झड़ी लग गई है. सलमान खान के इस पोस्ट पर आधे घंटे के अंदर 2 लाख से ज्यादा लाइक आ गए हैं.

सलमान खान के फैंस कर रहे रिटर्न विश

वहीं, सलमान खान के ईद विशिंग पोस्ट पर उनके फैंस रिटर्न में 'भाईजान' को ईद विश कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, भाईजान ने झलक दिखला दी, आपको भी ईद मुबारक'. एक लिखता है, 'सलमान भाई को मेरा प्यार'. एक और फैन लिखता है, 'हमेशा सुपर्ब लगते हो, आपको मेरा प्यार सल्लू'. वहीं, कई फैंस ने सलमान खान के ईद विशिंग पोस्ट पर उनके फैंस ने फायर इमोजी शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें :

प्रियंका चोपड़ा से सनी देओल तक, सेलेब्स फैंस को दे रहे ईद की मुबारकबाद, देखें पोस्ट - EID UL ADAH


महेश बाबू से तमन्ना भाटिया तक, इन साउथ-बॉलीवुड स्टार्स ने फैंस की दी ईद की मुबारकबाद - EID 2024

Last Updated : Jun 17, 2024, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.