ETV Bharat / entertainment

सलमान खान के भांजे का सॉन्ग 'पार्टी फीवर' रिलीज, 'भाईजान' का दिखा दमदार और डैशिंग कैमियो - Party Fever Song - PARTY FEVER SONG

Party Fever Song Release : सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री और सिंगर पायल देव का सॉन्ग पार्टी फीवर आज रिलीज हो गया है. गाने में सलमान खान का डैशिंग लुक दिख रहा है.

Salman Khan
सलमान खान ((Photo: YouTube/ Apni Dhun))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 30, 2024, 2:44 PM IST

मुंबई: सलमान खान वाकई सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी हमेशा सबको दीवाना बना देती है. सलमान खान में एक खास चार्म और ग्लैमर है, जो उनकी एक छोटी सी मौजूदगी को भी लाखों के भीड़ में अलग बनाती है. बता दें कि सलमान खान ने लेटेस्ट सॉन्ग 'पार्टी फीवर' में कैमियो किया है, जिसमें अयान अग्निहोत्री उर्फ अग्नि और पायल देव को देखा जा सकता है. अयान अग्निहोत्री सुपरस्टार सलमान खान के भांजे हैं.

पार्टी फीवर में छाया सलमान खान का लुक

इस लेटेस्ट सॉन्ग 'पार्टी फीवर' में सलमान खान, अयान अग्निहोत्री 'अग्नि' और पायल देव के साथ में हैं.यह गाना आज रिलीज हो चुका है और सबको पार्टी के जोश में भरने के लिए तैयार है. सॉन्ग पार्टी फीवर के लाइवली ट्यून्स और कैची बिट्स, पार्टी क्लब के बैकड्रॉप के साथ, जोश से भरा माहौल बनाते हैं. वहीं, सलमान खान अपने इलेक्ट्रिफाइंग कैमियो से सभी का दिल जीत रहे हैं. सॉन्ग में सलमान खान का कैमियो लुक डैशिंग है. बेहद शानदार दिख रहे सलमान खान ने अपने कैमियो के साथ इस पार्टी सॉन्ग के लिए एकदम सही मूड सेट किया है.

इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो, सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड 'सिकंदर' के साथ आ रहे हैं. सलमान खान को पिछली बार फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था.

ये भी पढे़ं:

'मुझे और मेरी फैमिली को लॉरेंस बिश्नोई मारना चाहता था', पुलिस से बोले सलमान खान - Salman Khan Statement


सलमान खान ने सेलिब्रेट किया रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का बर्थडे, देखें वायरल तस्वीर - Salman Khan


मुंबई: सलमान खान वाकई सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी हमेशा सबको दीवाना बना देती है. सलमान खान में एक खास चार्म और ग्लैमर है, जो उनकी एक छोटी सी मौजूदगी को भी लाखों के भीड़ में अलग बनाती है. बता दें कि सलमान खान ने लेटेस्ट सॉन्ग 'पार्टी फीवर' में कैमियो किया है, जिसमें अयान अग्निहोत्री उर्फ अग्नि और पायल देव को देखा जा सकता है. अयान अग्निहोत्री सुपरस्टार सलमान खान के भांजे हैं.

पार्टी फीवर में छाया सलमान खान का लुक

इस लेटेस्ट सॉन्ग 'पार्टी फीवर' में सलमान खान, अयान अग्निहोत्री 'अग्नि' और पायल देव के साथ में हैं.यह गाना आज रिलीज हो चुका है और सबको पार्टी के जोश में भरने के लिए तैयार है. सॉन्ग पार्टी फीवर के लाइवली ट्यून्स और कैची बिट्स, पार्टी क्लब के बैकड्रॉप के साथ, जोश से भरा माहौल बनाते हैं. वहीं, सलमान खान अपने इलेक्ट्रिफाइंग कैमियो से सभी का दिल जीत रहे हैं. सॉन्ग में सलमान खान का कैमियो लुक डैशिंग है. बेहद शानदार दिख रहे सलमान खान ने अपने कैमियो के साथ इस पार्टी सॉन्ग के लिए एकदम सही मूड सेट किया है.

इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो, सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड 'सिकंदर' के साथ आ रहे हैं. सलमान खान को पिछली बार फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था.

ये भी पढे़ं:

'मुझे और मेरी फैमिली को लॉरेंस बिश्नोई मारना चाहता था', पुलिस से बोले सलमान खान - Salman Khan Statement


सलमान खान ने सेलिब्रेट किया रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का बर्थडे, देखें वायरल तस्वीर - Salman Khan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.