हैदराबाद : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' आज 3 मई को जापान में रिलीज हो गई है. जापान में इंडियन फिल्मों का बहुत क्रेज है. जापान में बॉलीवुड और साउथ फिल्में खूब मोटा पैसा बटोरती हैं. पिछली बार साउथ फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर ने कमाई के बड़े झंडे गाड़े थे. वहीं, जापान में फिल्म की स्क्रीनिंग पर खुद राजामौली वहां पहुंचे थे. अब बीती 12 नवंबर 2023 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जापान में धमाका करने के लिए तैयार है.
मनीष शर्मा के निर्देशन में तकरीबन 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी एक्शन फिल्म टाइगर 3 ने 400 से 465 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. सलमान खान की यह फिल्म दिवाली 2023 के मौके पर रिलीज हुई थी. यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने लिखा था, जिसमें 'किंग खान' शाहरुख खान का एक्शन पैक्ड कैमियो था.
वहीं, जापान में फिल्म की रिलीज से पहले सलमान खान ने जापानी फैंस के लिए एक मैसेज भी छोड़ा था. सलमान खान इस वीडियो में कहते दिख रहे थे कि वह फिल्म टाइगर 3 के जापान में रिलीज होने पर बेहद एक्साइटेड हैं और फिल्म की रिलीज के मौके पर जापान में होना चाहते थे.
बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर से चर्चा में हैं और बीती 14 अप्रैल को एक्टर के घर के बाहर हुई फायरिंग से भी वह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें. सलमान खान हाउस फायरिंग केस में पुलिस कस्टडी में गन सप्लायर अनुज थापन ने खुदकुशी की और अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढे़ं : 'Tiger 3' के सेट से सलमान खान-शाहरुख खान की अनदेखी BTS तस्वीरें वायरल, क्या आपने देखा? 'टाइगर 3' पर बोले सलमान खान- लोगों का भरपूर मनोरंजन एकमात्र मेरा काम |