ETV Bharat / entertainment

रैपर AP Dhillon का सलमान-संजय संग गाने 'ओल्ड मनी' का एलान, टीजर देख बोले 'भाईजान'- अब एक्टर भी.. - AP Dhillon New Song Old Money - AP DHILLON NEW SONG OLD MONEY

AP Dhillon announces new song with Salman Khan and Sanjay Dutt: पॉपुलर सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों ने सलमान खान और संजय दत्त के साथ अपने पहले और नये गाने का एलान कर दिया है. साथ ही सिंगर ने एक टीजर भी शेयर किया है. वहीं, इस गाने पर सलमान खान और संजय दत्त ने भी रिएक्ट किया है.

AP Dhillon for Old Money
रैपर एपी ढिल्लों संग सलमान-संजय का गाना (IMAGE- SONG MOTION POSTER)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 10:57 AM IST

मुंबई : पॉपुलर पंजाबी सिंगर और वर्ल्ड फेमस रैपर एपी ढिल्लों ने सलमान खान और संजय दत्त के सात अपना नया गाना 'ओल्ड मनी' का एलान कर दिया है. इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि एपी ढिल्लों बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त के साथ गाना ला रहे हैं. वहीं, बीती रात रैपर ने एक वीडियो जारी कर इसका एलान कर दिया है. एपी ढिल्लों ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह सलमान खान और संजय दत्त के साथ एक मोशन पोस्टर में दिख रहे हैं.

एपी ने बीती शुक्रवार की रात को सलमान खान और संजय दत्त के साथ अपना बेहतरीन मोशन पोस्टर शेयर किया है. फैंस के लिए इस गुडन्यूज को शेयर कर सिंगर ने लिखा है, मैं जानता हूं यह आ रहा है तुमने नहीं देखा. वहीं, इस पोस्ट पर संजय दत्त ने कमेंट कर लिखा है, ब्रदर्स'. वहीं, पंजाबी स्टार एमी विर्क ने लिखा है, तेरा भला होजे, शुभकामनाएं मेरे भाई'. वहीं, रैपर के इस पोस्ट को पौने दो लाख फैंस ने लाइक कर लिया है.

AP Dhillon for Old Money
सलमान खान के पोस्ट पर एपी का रिएक्शन (IMAGE- Salman and AP Dhillon)

सलमान खान ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा है, सिंगर तो था ही अच्छा, अब एपी एक्टर बन गया, आ रहा है सिंगिंग एक्शन स्टार. वहीं, एपी ने सलमान खान के पोस्ट पर आभा जताते हुए लिखा है, भाईजान, मैं बेस्ट लोगों से सीखने के लिए अभिभूत हूं'.

वहीं, कहा जा रहा है कि यह ना सिर्फ एक गाना है, बल्कि एक कल्चरल फिनोमेनन बनने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक हाई-ऑक्टेन म्यूजिक सॉन्ग है, जिसका विजुअल्स आंखों को बड़ा एक्सपीरियंस देगा.

बता दें, यह पहली बार नहीं जब सलमान खान और संजय दत्त साथ में गाना ला रहे हैं. इससे पहले फिल्म दस के लिए इस सुपरहिट जोड़ी ने सॉन्ग 'सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी' में साथ में काम किया था. वहीं, इस जोड़ी को फिल्म चल मेरे भाई, साजन और सन ऑफ सरदार जैसी हिट फिल्मों में साथ में देखा गया है.

ये भी पढे़ं :

सलमान खान के भांजे का सॉन्ग 'पार्टी फीवर' रिलीज, 'भाईजान' का दिखा दमदार और डैशिंग कैमियो - Party Fever Song


बॉलीवुड में कौन हैं कियारा आडवाणी का गॉडफादर, क्या सलमान खान ने भी की थी मदद? - Happy Birthday Kiara Advani


मुंबई : पॉपुलर पंजाबी सिंगर और वर्ल्ड फेमस रैपर एपी ढिल्लों ने सलमान खान और संजय दत्त के सात अपना नया गाना 'ओल्ड मनी' का एलान कर दिया है. इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि एपी ढिल्लों बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त के साथ गाना ला रहे हैं. वहीं, बीती रात रैपर ने एक वीडियो जारी कर इसका एलान कर दिया है. एपी ढिल्लों ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह सलमान खान और संजय दत्त के साथ एक मोशन पोस्टर में दिख रहे हैं.

एपी ने बीती शुक्रवार की रात को सलमान खान और संजय दत्त के साथ अपना बेहतरीन मोशन पोस्टर शेयर किया है. फैंस के लिए इस गुडन्यूज को शेयर कर सिंगर ने लिखा है, मैं जानता हूं यह आ रहा है तुमने नहीं देखा. वहीं, इस पोस्ट पर संजय दत्त ने कमेंट कर लिखा है, ब्रदर्स'. वहीं, पंजाबी स्टार एमी विर्क ने लिखा है, तेरा भला होजे, शुभकामनाएं मेरे भाई'. वहीं, रैपर के इस पोस्ट को पौने दो लाख फैंस ने लाइक कर लिया है.

AP Dhillon for Old Money
सलमान खान के पोस्ट पर एपी का रिएक्शन (IMAGE- Salman and AP Dhillon)

सलमान खान ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा है, सिंगर तो था ही अच्छा, अब एपी एक्टर बन गया, आ रहा है सिंगिंग एक्शन स्टार. वहीं, एपी ने सलमान खान के पोस्ट पर आभा जताते हुए लिखा है, भाईजान, मैं बेस्ट लोगों से सीखने के लिए अभिभूत हूं'.

वहीं, कहा जा रहा है कि यह ना सिर्फ एक गाना है, बल्कि एक कल्चरल फिनोमेनन बनने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक हाई-ऑक्टेन म्यूजिक सॉन्ग है, जिसका विजुअल्स आंखों को बड़ा एक्सपीरियंस देगा.

बता दें, यह पहली बार नहीं जब सलमान खान और संजय दत्त साथ में गाना ला रहे हैं. इससे पहले फिल्म दस के लिए इस सुपरहिट जोड़ी ने सॉन्ग 'सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी' में साथ में काम किया था. वहीं, इस जोड़ी को फिल्म चल मेरे भाई, साजन और सन ऑफ सरदार जैसी हिट फिल्मों में साथ में देखा गया है.

ये भी पढे़ं :

सलमान खान के भांजे का सॉन्ग 'पार्टी फीवर' रिलीज, 'भाईजान' का दिखा दमदार और डैशिंग कैमियो - Party Fever Song


बॉलीवुड में कौन हैं कियारा आडवाणी का गॉडफादर, क्या सलमान खान ने भी की थी मदद? - Happy Birthday Kiara Advani


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.