मुंबई: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल गुजरात के जामनगर पहुंच चुकी हैं. 1 से 3 मार्च को आयोजित फंक्शन में शामिल होने के लिए तमाम मशहूर हस्तियां जामनगर पहुंच रही हैं. इस बीच साइना नेहवाल ने वेन्यू के अंदर की झलक दिखाई है कि अंदर मेहमानों के ठहरने के लिए कैसी व्यवस्था है. अंबानी फैमिली ने मेहमानों के लिए शानदार रॉयल टेंट बनवाए गए हैं. यहां देखिए रॉयल वेन्यू की रॉय झलक.
मेहमानों के लिए तैयार हुआ रॉयल टेंट
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कैप्शन में लिखा 'दी परफेक्ट अंबानी वेडिंग'. वीडियो में एक लंबा हरा-भरा एंट्री गेट है, जिसे पिंक स्ट्रीमर से सजाया गया है. वहीं, साइना वीडियो के अंदर की झलक दिखाई हैं, जहां टेंट के अंदर की रॉयल झलक देखते ही बन रही है. टेंट के अंदर सोफा सेट है और उसके पास चाय की मेज है. मेहमानों के बेडरूम की बात करें तो बेड को व्हाइट शीट कैनवास से सजाया गया है और इसमें लकड़ी का इंटीरियर है. गेस्ट के तैयार होने के लिए एक टीवी, एसी, लैंडलाइन और एक टेबल की भी व्यवस्था की गई है. इवेंट में साइना अपने पति पारुपल्ली काश्या के साथ पहुंची हैं.
जामनगर पहुंचीं दिग्गज हस्तियां
प्रोग्राम में पहुंचने वाली अन्य खेल हस्तियों में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राशिद खान, जहीर खान और डीजे ब्रावो का नाम भी शामिल है. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शादी की बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले आयोजित प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए इवांका ट्रम्प, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, उनकी पत्नी साक्षी धोनी, सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसी दिग्गज हस्तियां पहुंच चुकी हैं.