मुंबई : अकेडमी अवार्ड (ऑस्कर) ने अपने नए मेंबर की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भारत की ओर से ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी समेत कई भारतीयों के नाम शामिल हैं. अकेडमी ने इन सभी मेंबर्स का ऑफिशियली एलान किया है. अकेडमी ने 487 मेंबर्स का चुनाव उनके काम और योग्यता के हिसाब से किया है. इस बार अकेडमी के लिए चुने गए मेंबर्स में 19 मेंबर ऑस्कर विजेता भी हैं.
अकेडमी में भारतीय मेंबर्स
वहीं, भारत से आठ लोगों को अकेडमी 2024 का न्यू मेंबर बनने का मौका मिला है. इसमें राजामौली, शबाना आजमी, विलेज रॉकस्टार डायरेक्टर रीमा दास, आरआरआर कॉस्ट्यूम डिजाइनर रामा राजामौली, आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा, टू किल ए टाइगर डायरेक्टर निशा पाहुजा, अमोंग द बिलिवर्स डायरेक्टर हेमल त्रिवेदी और गली बॉय को-प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी का नाम शामिल है.
अकेडमी में विदेशी मेंबर्स
वहीं, अकेडमी 2024 के लिए विदेशी मेंबर्स में ऑस्कर विनर डेविन जॉय रैंडोल्फ, 20 डेज इन मरीपोल डायरेक्टर मस्टीस्लाव चेर्नोव, वॉर इज ओवर! द जोन ऑफ इंटरेस्ट के साउंड कंपोजर तर्ण विलियर्स और जॉनी बर्न, द गॉडजिला माइनस वन वीएफएक्स टीम सूजी नोजिमा, कियोको शिबुआ, मस्की ताकाहाशी और तकाशी यामाजाकी, अमेरिकन राइटर-डायरेक्टर कॉर्ड जैफर्सन, एनाटॉमी ऑफ ए फॉल राइटर जस्टिन ट्रायट और ऑर्थर हरारी का नाम भी शामिल है. इनके अलावा किलर्स ऑफ द फ्लावर मून ऑस्कर नॉमिनेटेड लिली ग्लेडस्टॉन, जॉन विक फ्रेंचाइज डायरेक्टर चाड चाड स्टेल्स्की, पास्ट लाइव से सेलिना सोन्ग, ग्रेटा ली और टियो यू शामिल हैं.
अकेडमी के सीईओ बिल क्रैमकर और अकेडमी के अध्यक्ष जैनेट यंग ने कहा, 'इस साल अकेडमी के मेंबर्स का एलान कर हमें खुशी है, साल 2023 में अकेडमी ने 398 और साल 2024 में हमने 487 मेंबर्स को चुना है, इसमें 44 फीसदी महिलाए, 41 फीसदी कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय/नस्लीय समुदाय से, 56 फीसदी अमेरिका के बाहर 56 देशों और क्षेत्रों से हैं. कुल 71 ऑस्कर नामांकित व्यक्ति और 19 विजेता एएमपीएएस (AMPAS) की 19 ब्रांच में आमंत्रित लोगों में से हैं'.
ऑस्कर 2025 की तारीख के साथ नॉमिनेशन टाइम लाइन का एलान, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल - Oscars 2025
ऑस्कर 2025 के लिए एकेडमी ने बदल डाले ये रूल्स, जानें अब इनसे किसका होगा फायदा - Oscars 2025 Rules |