हैदराबाद: बॉलीवुड के पावरपैक कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण सिंह 8 दिसंबर को 3 महीने की हो गई हैं. कपल ने 8 सितंबर को अपनी प्रिंसेस का स्वागत किया. बेबी के तीसरे महीने के जन्मदिन पर रणवीर की मां अंजू भवनानी ने अपने बाल डोनेट किए हैं. सोशल मीडिया पर उनके डोनेट किए गए बालों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
एक पैपराजी ने अंजू भवनानी के शेयर किए तस्वीरों का स्क्रीनशॉर्ट अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है. अंजू अपने बालों को 4 चोटियों में बांट रखा है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए रणवीर की मां ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरी प्यारी दुआ को तीसरे महीने के जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं. इस खास दिन को प्यार और उम्मीद के साथ मना रही हूं. जैसे-जैसे हम दुआ की खुशी और खूबसूरती को निखरते हुए देख रहे हैं, वैसे-वैसे हमें अच्छाई और दयालुता की शक्ति याद आ रही है. उम्मीद है कि यह छोटा सा काम मुश्किल समय से गुजर रहे किसी जरुरतमंद के कंफर्ट और सेल्फ कॉन्फिडेंस देगा'.
कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण को अपनी बेटी दुआ के साथ कैमरे में कैद किया गया था. एक्ट्रेस मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर अपनी बेटी के साथ स्पॉट हुई थीं. पिंक सूट पहने वह अपने गोद में लिए नजर आई थीं. उन्होंने अपने हाथों से अपनी बेटी का चेहरा ढक रखा था.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर, 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की. शादी के छह साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर को बेटी दुआ सिंह पादुकोण के माता-पिता बने. कपल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने एक बेबी गर्ल का स्वागत किया है.