मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का हाल ही में एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. यह एक एआई की मदद से बनाया गया वीडियो था. इस वीडियो में रणवीर सिंह में एक इंटरव्यू देते दिख रहे थे. यह वीडियो एक्टर के वाराणसी दौरे का है. वहीं, एआई की मदद से इस वीडियो में रणवीर सिंह की आवाज में मोदी सरकार और बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरा जा रहा था. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
-
It's a shameful act for an official spokesperson of Congress to be spreading a deepfake video of Bollywood actor Ranveer Singh.
— Praveen Singh (Modi Ka Parivar) (@merabundelkhand) April 17, 2024
If they (congress) can't defeat Modi Ji politically, resorting to creating deepfake videos is a low blow.
वैसे रणवीर सिंह को वाराणसी में विकास दिख… https://t.co/Sdr16EoYHk pic.twitter.com/hZ1QDL81UG
जब इस कथित वीडियो पर रणवीर सिंह के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें, इस वीडियो में रणवीर सिंह काशी विश्वनाथ कोरिडोर यहां की खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे. वहीं, AI टूल्स की मदद से रणवीर सिंह के बोल बदल दिए गये और इसमें मोदी सरकार से मंहगाई और रोजगार पर सवाल किया गया.
डीपफेक वीडियो का शिकार हुए ये स्टार्स
बता दें, इससे पहले आमिर खान, रानी मुखर्जी, कैटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना समेत कई स्टार्स डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं. सबसे पहले यह मामला साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ सामने आया था, जिसमें एक्टर का आपत्तिजनक डीपफेक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो को देखने के बाद खुद एक्ट्रेस अंदर से टूट गई थीं, लेकिन रश्मिका ने इसके खिलाफ आवाज उठाकर इस मुद्दे को ज्वलंत कर इसके लिए विरोध का दीवार खड़ी कर दी.