ETV Bharat / entertainment

डीपफेक वीडियो पर सख्त हुए रणवीर सिंह, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत - Ranveer Singh - RANVEER SINGH

Ranveer Singh Deepfake Video : रणवीर सिंह ने अपने डीपफेक वीडियो को गंभीरता से लेते हुए इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यहां देखें रणवीर सिंह का ओरिजिनल वीडियो.

Ranveer Singh
Ranveer Singh
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:14 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का हाल ही में एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. यह एक एआई की मदद से बनाया गया वीडियो था. इस वीडियो में रणवीर सिंह में एक इंटरव्यू देते दिख रहे थे. यह वीडियो एक्टर के वाराणसी दौरे का है. वहीं, एआई की मदद से इस वीडियो में रणवीर सिंह की आवाज में मोदी सरकार और बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरा जा रहा था. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जब इस कथित वीडियो पर रणवीर सिंह के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें, इस वीडियो में रणवीर सिंह काशी विश्वनाथ कोरिडोर यहां की खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे. वहीं, AI टूल्स की मदद से रणवीर सिंह के बोल बदल दिए गये और इसमें मोदी सरकार से मंहगाई और रोजगार पर सवाल किया गया.

डीपफेक वीडियो का शिकार हुए ये स्टार्स

बता दें, इससे पहले आमिर खान, रानी मुखर्जी, कैटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना समेत कई स्टार्स डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं. सबसे पहले यह मामला साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ सामने आया था, जिसमें एक्टर का आपत्तिजनक डीपफेक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो को देखने के बाद खुद एक्ट्रेस अंदर से टूट गई थीं, लेकिन रश्मिका ने इसके खिलाफ आवाज उठाकर इस मुद्दे को ज्वलंत कर इसके लिए विरोध का दीवार खड़ी कर दी.

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण को लेडी 'सिंघम' लुक में देख चौड़ा हुआ रणवीर सिंह का सीना, पत्नी को बताया 'शेरनी'

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का हाल ही में एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. यह एक एआई की मदद से बनाया गया वीडियो था. इस वीडियो में रणवीर सिंह में एक इंटरव्यू देते दिख रहे थे. यह वीडियो एक्टर के वाराणसी दौरे का है. वहीं, एआई की मदद से इस वीडियो में रणवीर सिंह की आवाज में मोदी सरकार और बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरा जा रहा था. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जब इस कथित वीडियो पर रणवीर सिंह के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमने इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें, इस वीडियो में रणवीर सिंह काशी विश्वनाथ कोरिडोर यहां की खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे. वहीं, AI टूल्स की मदद से रणवीर सिंह के बोल बदल दिए गये और इसमें मोदी सरकार से मंहगाई और रोजगार पर सवाल किया गया.

डीपफेक वीडियो का शिकार हुए ये स्टार्स

बता दें, इससे पहले आमिर खान, रानी मुखर्जी, कैटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना समेत कई स्टार्स डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं. सबसे पहले यह मामला साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ सामने आया था, जिसमें एक्टर का आपत्तिजनक डीपफेक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो को देखने के बाद खुद एक्ट्रेस अंदर से टूट गई थीं, लेकिन रश्मिका ने इसके खिलाफ आवाज उठाकर इस मुद्दे को ज्वलंत कर इसके लिए विरोध का दीवार खड़ी कर दी.

ये भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण को लेडी 'सिंघम' लुक में देख चौड़ा हुआ रणवीर सिंह का सीना, पत्नी को बताया 'शेरनी'
Last Updated : Apr 22, 2024, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.