मुंबई: अंग्रेजों ने उन्हें सबसे खतरनाक आदमी कहा, भारतीय क्रांतिकारी उन्हें 'वीर' के रूप में सम्मान देते थे! फिर भी वह गुमनाम, अनादरित, अज्ञात और अनसुना ही रहे...जी हां! बात हो रही है रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के सबसे प्रभावशाली और विवादास्पद व्यक्तित्वों में से एक विनायक दामोदर सावरकर, जिन्हें स्वातंत्र्य वीर सावरकर के नाम से जाना जाता है. उनपर बनी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है.
इतिहास फिर से लिखा जाएगा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम अकाउंट पर ट्रेलर शेयर कर रणदीप हुड्डा ने कैप्शन में लिखा 'अंग्रेजों ने उन्हें सबसे खतरनाक आदमी कहा! भारतीय क्रांतिकारी उन्हें 'वीर' के रूप में सम्मान देते थे! फिर भी, वह गुमनाम, अनादरित, अज्ञात और अनसुना रहे. इस 22 मार्च को सिनेमाघरों में इतिहास फिर से लिखा जाएगा! इसके साथ ही हैशटैग के साथ एक्टर ने लिखा स्वतंत्रता वीर सावरकर के जीवन और भारतीय सशस्त्र क्रांति की अनकही गाथा के साक्षी बनें.
फिर से छाए रणदीप हुड्डा
बायोपिक फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी स्वातंत्र्य वीर सावरकर की यात्रा और संघर्षों को दर्शाती नजर आ रही है. स्वतंत्रता सेनानी की जोश और जज्बा को पर्दे पर रणदीप हुड्डा अपने शानदार अंदाज में उतारते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने साबित कर दिया है कि वह ग्रेट एक्टर हैं. ट्रेलर में भारत की आजादी की लड़ाई से लेकर उस ऐतिहासिक क्षण को भी दिखाया गया है, जब दो प्रभावशाली नेता महात्मा गांधी और वीर सावरकर मिले थे. इसके साथ ही नेताओं और शहीदों जैसे बाल गंगाधर तिलक, मदनलाल ढींगरा, भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की झलक दिखाता है, जबकि उस दौर की राजनीति से छेड़छाड़ करते हुए फिल्म को रोचक बनाता है. जी स्टूडियोज, आनंद पंडित, संदीप सिंह, रणदीप हुडा और योगेश राहर द्वारा निर्मित और रूपा पंडित, सैम खान, अनवर अली, पांचाली चक्रवर्ती द्वारा सह-निर्मित फिल्म में रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और अमित सियाल अहम रोल में हैं. यह फिल्म 22 मार्च को दो भाषाओं - हिंदी और मराठी में रिलीज होने के लिए तैयार है.