मुंबई: साउथ स्टार राम चरण ने हाल ही में डायरेक्टर सुकुमार के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'आरसी17' अनाउंस की. होली के शुभ अवसर पर मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर यह अनाउंसमेंट की गई. मेकर्स ने सुपरस्टार राम चरण और सुकुमार की एक तस्वीर शेयर करते हुए, जिसमें वे एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'दो पावफुल पर्सनालिटी फिर से शानदार फिल्म ला रही हैं. ग्लोबल स्टार राम चरण इंडियन सिनेमा को एक फिर से सरप्राइज करने के लिए तैयार हैं.
फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही एक्साइटेड फैंस ने कमेंट बॉक्स में बधाई संदेशों की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया कॉम्बो'. एक अन्य ने लिखा, 'ऑल द बेस्ट टीम'. वहीं कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट किए. कुछ दिन पहले, राम चरण ने जाह्नवी कपूर के साथ अपनी नई फिल्म आरसी16 की पूजा सेरेमनी की तस्वीर पोस्ट की थी. फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं, ये फिल्म जान्हवी और चरण का पहला कोलेबोरेशन है.
इस बीच, राम चरण 'आरसी 15' और 'गेम चेंजर' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्क्रीन शेयर करेंगी. चरण को पिछली बार एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट थी. फिल्म को ग्लोबल लेवल पर काफी प्रशंसा मिली थी. साथ ही फिल्म ने कई इंंटरनेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया.