हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर की बेटी ऐश्वर्या शंकर की शादी में साउथ और बॉलीवुड सितारों का मेला लगा. यहां साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी और बेटी कलिन कारा संग पहुंचे थे. राम चरण शादी अटैंड कर अब अपनी फैमिली के साथ चेन्नई से हैदराबाद लौट आए हैं. एक्टर को अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
बता दें, राम चरण को हैदराबाद एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में देखा गया है और वहीं, उपासना कामिनेनी को पिंक रंग के आउटफिट में देखा जा रहा है. राम चरण के साथ उनकी पूरी फैमिली भी इस शादी में मौजूद हुई थी. इसमें एक्टर के मेगास्टार फादर चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा के साथ शादी में शामिल हुए थे. कोनिडेला परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड से बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर, रकुल प्रीत सिंह और रणवीर सिंह इस शादी का हिस्सा बने.
रजनीकांत, कमल हासन, एआर रहमान, मणिरत्नम, चियान विक्रम, सूर्या, कार्ती, कीर्ति सुरेश, नयनतारा, विग्नेश शिवान, सिवा कार्तिकेयन समेत कई स्टार्स इस शादी के गवाह बने थे.
डॉ. राम चरण...
बता दें, राम चरण बीते 13 अप्रैल को चेन्नई में गए थे और इसी दिन उन्हें चेन्नई की वेल्स यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि से नवाजा था. राम चरण अब डॉक्टर राम चरण के नाम से जाने जाते हैं. राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर शंकर संग अपनी आने वाली पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. फैंस को इस फिल्म की रिलीज की डेट का बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा राम चरण के साथ फिल्म RC16 में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी और राम चरण के बर्थडे पर पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने RC17 के लिए उन्हें लॉक कर लिया है.