हैदराबाद: एसएस राजामौली की ऑस्कर विनर फिल्म 'आरआरआर' फिर से सिनेमाघरों में दहाड़ मारने के लिए तैयार है. जी हां! हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया कि राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर फिर से रिलीज होगी. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 2022 में अपनी शुरुआती रिलीज के साथ ही दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स और शानदार स्टोरी के साथ फिल्म फिर से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है.
इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर 10 मई को भारत के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. 'आरआरआर' की अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा ने फैंस के बीच बड़े पर्दे पर फिर से आरआरआर के एक्पीरियंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. अगर आप पहली रिलीज में इसे थिएटर में देखने से चूक गए हों तो आपके लिए यह गोल्डन चांस होगा.
फिल्म को मिली इंटरनेशनल लेवल पर तारीफ
आरआरआर ने भारत के साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर भी प्रशंसा हासिल की थी. इसके गाने नाटू नाटू को ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर भी जीता था. अब इसका फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होना फैंस के लिए डबल डोज की तरह है. स्पेशल थिएटरों और शो के समय के बारे में डिटेल जल्द ही सामने आएगी. बेस्ट ओरिजिनल गाने के अलावा 'आरआरआर' ने कई अमेरिकी पुरस्कार जीते, फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में बाफ्टा 2023 की लंबी लिस्ट में जगह बनाई, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब्स जीता.