ETV Bharat / entertainment

समंदर किनारे फूलों से सजा रकुल-जैकी की शादी का मंडप, वेडिंग वैन्यू की देखें कैसे हुई सजावट - रकुल जैकी शादी का मंडप

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल-जैकी की शादी के मंडप की पहली झलक सामने आ चुकी है. वहीं, शादी में कैसी सजावट हुई है,यहां देखें.

रकुल जैकी की शादी के मंडप की तस्वीर
रकुल-जैकी की शादी के मंडप की तस्वीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 3:28 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है. रकुल-जैकी कल यानि 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रकुल-जैकी के गेस्ट और सेलेब्स गेस्ट दोनों ही शादी अटैंड करने गोवा पहुंच रहे हैं. इस बीच रकुल-जैकी के शादी के मंडप, सजावट और शादी से जुड़ीं डिटेल सामने आई हैं.

रकुल-जैकी की शादी का मंडप

Weddingz Planner ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लॉन एरिया पाल्म ट्री और बैकग्राउंड में बीच की सजावट देखी जा रही है. एक तस्वीर में सीटिंग अरेंजमेंट देखा जा सकता है. साथ ही रकुल-जैकी की शादी के मंडप की झलक भी सामने आ चुकी है. बीच पर फूलों से सजा रकुल-जैकी के शादी का मंडप सूर्योदय इफेक्ट्स के साथ शानदार लग रहा है. बताया जा रहा है कि सजावट का यह सेट रकुल-जैकी शादी में नजर आने वाला है.

शादी कौन करेगा फोटोग्राफी?

बता दें, मशहूर फोटोग्राफर जोसेफ राधिक ही रकुल और जैकी की शादी में फोटोग्राफी करेंगे. इससे पहले राधिक प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, वरुण धवन-नताशा दलाल और राजुकमार राव- पत्रलेखा की शादी में शानदार फोटोग्राफी का प्रमाण दे चुके हैं.

रकुल को स्पेशल गिफ्ट देंगे जैकी

बता दें, जैकी शादी में अपनी होने वाली पत्नी रकुल के लिए एक यादगार और खास सरप्राइज पेश करने जा रहे हैं. रकुल एक दिल से जुड़ा सॉन्ग तेरे टू रकुल प्रीत सिंह पर एक मेमोरेबल प्रेजेंटेशन देंगे.

शादी में पहुंचे ये सेलेब्स गेस्ट

बता दें, रकुल-जैकी की शादी में वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल संग पहुंच चुके हैं. शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा संग, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप संग, ईशा देओल, कुणाल रावल पत्नी संग, अर्पिता मेहता, लव रंजन पत्नी संग, डायरेक्टर डेविड धवन और फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान शादी में पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें : रकुल-जैकी के बाद शादी करेंगे पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा, सामने आई कपल की वेडिंग डेट


मुंबई : बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है. रकुल-जैकी कल यानि 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रकुल-जैकी के गेस्ट और सेलेब्स गेस्ट दोनों ही शादी अटैंड करने गोवा पहुंच रहे हैं. इस बीच रकुल-जैकी के शादी के मंडप, सजावट और शादी से जुड़ीं डिटेल सामने आई हैं.

रकुल-जैकी की शादी का मंडप

Weddingz Planner ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लॉन एरिया पाल्म ट्री और बैकग्राउंड में बीच की सजावट देखी जा रही है. एक तस्वीर में सीटिंग अरेंजमेंट देखा जा सकता है. साथ ही रकुल-जैकी की शादी के मंडप की झलक भी सामने आ चुकी है. बीच पर फूलों से सजा रकुल-जैकी के शादी का मंडप सूर्योदय इफेक्ट्स के साथ शानदार लग रहा है. बताया जा रहा है कि सजावट का यह सेट रकुल-जैकी शादी में नजर आने वाला है.

शादी कौन करेगा फोटोग्राफी?

बता दें, मशहूर फोटोग्राफर जोसेफ राधिक ही रकुल और जैकी की शादी में फोटोग्राफी करेंगे. इससे पहले राधिक प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, वरुण धवन-नताशा दलाल और राजुकमार राव- पत्रलेखा की शादी में शानदार फोटोग्राफी का प्रमाण दे चुके हैं.

रकुल को स्पेशल गिफ्ट देंगे जैकी

बता दें, जैकी शादी में अपनी होने वाली पत्नी रकुल के लिए एक यादगार और खास सरप्राइज पेश करने जा रहे हैं. रकुल एक दिल से जुड़ा सॉन्ग तेरे टू रकुल प्रीत सिंह पर एक मेमोरेबल प्रेजेंटेशन देंगे.

शादी में पहुंचे ये सेलेब्स गेस्ट

बता दें, रकुल-जैकी की शादी में वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल संग पहुंच चुके हैं. शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा संग, भूमि पेडनेकर, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप संग, ईशा देओल, कुणाल रावल पत्नी संग, अर्पिता मेहता, लव रंजन पत्नी संग, डायरेक्टर डेविड धवन और फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान शादी में पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें : रकुल-जैकी के बाद शादी करेंगे पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा, सामने आई कपल की वेडिंग डेट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.