मुंबई: बधाई हो, Congratulations...समेत तमाम शुभकामनाओं के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का पोस्ट भर गया है. रकुल ने शादी की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खूबसूरत झलक दिखाई है. रकुल और जैकी के फैंस उन्हें लगातार ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, वरुण धवन, सामंथा रुथ प्रभु के साथ ही अन्य स्टार्स ने भी न्यूली वेड कपल को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए विशेज दी है.
रकुल और जैकी गोवा की खूबसूरत नजारों के बीच सिंधि रिवाज के साथ एक-दूजे का हाथ थामकर हमेशा के लिए अब हमसफर बन चुके हैं. न्यूल वेड कपल ने अपनी आधिकारिक शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. रकुल ने शादी में हैवी हीरों से जड़ा गहना पहन रखा है, जो कि उनके पिंक कलर के लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है और उसमें रकुल की खूबसूरती बेहद शाइन कर रही है. वहीं, जैकी ने क्रीम-गोल्डन शेरवानी के साथ बड़ा सा नेकलेस पहन रखा है. यही नहीं दूल्हे राजा ने देसी अंदाज में ब्लैक चश्मा भी लगा रखा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेरा अभी और हमेशा के लिए कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर कर रकुल ने शादी की तस्वीरों की बसब्री के साथ इंतजार कर रहे फैंस को पहली झलक दिखाई है. तस्वीरों में न्यूली वेड कपल बेहद खुश और खिलखिलाकर हंसता हुआ कई पलों को खूबसूरती के साथ एंजॉय करता नजर आ रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के इस खूबसूरत जोड़े को सामंथा रुथ प्रभु, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण धवन, नयनतारा, रितेश देशमुख, अजय देवगन, राशि खन्ना, मृणाल ठाकुर, जेनेलिया देशमुख, प्रज्ञा जायसवाल के साथ ही अल्लू अर्जुन की पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी ने भी विश किया है.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा होटल में शादी की है. शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड ही शामिल हुए. इनमें रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आयुष्मान खुराना के साथ ही प्रज्ञा जायसवाल समेत अन्य स्टार्स भी शामिल हुए.