मुंबई: 'स्त्री 2' ने अपने दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया है और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए हैं लेकिन स्त्री 2 की आंधी सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब ये हॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, हॉरर-कॉमेडी ने दूसरे वीकेंड में लगभग 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जिससे 11 दिनों का कलेक्शन लगभग 402 करोड़ रुपये हो गया. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अब 'एवेंजर्स: एंडगेम' (373.05 करोड़ रुपये), 'जेलर' (348.55 करोड़ रुपये) और 'संजू' (342.57 करोड़ रुपये) समेत कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
इन हॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (391.4 करोड़ रुपये), 'दंगल' (387.38 करोड़ रुपये), और 'सलार: सीज फायर' के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर स्त्री 2 की कमाई की रफ्तार इसी तरह बनी रही तो तीसरे वीकेंड से पहले ही फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का बेंचमार्क पार कर जाएगी जो एक बड़ी उपलब्धि होगी.
500 करोड़ पार करने वाली साल की पहली फिल्म
'स्त्री 2' पहले से ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली स्त्री 2 साल की पहली बॉलीवुड फिल्म, साथ ही ओवरऑल दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म की 11 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई 560 करोड़ रुपये हो चुकी है. जल्द ही फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी.
स्त्री 2 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी खास रोल में हैं वहीं वरुण धवन, अक्षय कुमार और तमन्ना का शानदार कैमियो भी फिल्म में है.