हैदराबाद : करण जौहर ने अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की बीती 14 अप्रैल को नई रिलीज डेट का एलान किया था. इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. फैंस को करण की इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है. फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लंबे समय से चर्चा में है. अब जाकर फिल्म को नई रिलीज डेट मिली है और आज 15 अप्रैल को करण जौहर ने फिल्म की लीड स्टारकास्ट का पहला पोस्टर जारी किया है.
कैसा है पोस्टर?
करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'समय आ गया है अपने सपनों को छूने का, अब सारा जहां आपका है, मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है, जो इससे पहले जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' कर चुके हैं. फिल्म के पहले पोस्टर की बात करें तो इसमें जाह्रवी कपूर और राजकुमार टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई है. राजकुमार राव ने महेंद्र और जाह्नवी कपूर ने महिमा नाम लिखी टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई है.
मिस्टर एंड मिसेज माही
वहीं, इस फिल्म की कहानी टीम इंडिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान और थाला महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बेस्ड है. इससे पहले करण जौहर ने फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा कर लिखा था 'कुछ फिल्में सिर्फ कहानियों से कहीं ज्यादा हैं... वे दर्शकों से सपनों के बारे में बात करती हैं और कितनी बार हमारे सबसे करीबी लोग हमारे सपनों के रास्ते में आ सकते हैं... मिस्टर और मिसेज माही हमारे दिलों के करीब है...'
बता दें, राजकुमार राव अपनी एक और फिल्म 'श्रीकांत' से चर्चा में हैं, जो कि भारतीय उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है. वहीं, जाह्नवी कपूर इस साल साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर देवरा पार्ट 1 से टॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा वह RRR स्टार राम चरण की फिल्म RC16 में भी दिखेंगी.