ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज के बीच 'कुली' से आया रजनीकांत का फर्स्ट लुक, इस दिन फ्लोर पर आएगी फिल्म - Rajinikanth first look photo - RAJINIKANTH FIRST LOOK PHOTO

Rajinikanth First Look Photo Coolie : कल्कि 2898 एडी की रिलीज के बीच रजनीकांत की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'कुली' से उनका फर्स्ट लुक फोटो सामने आया है. साथ ही फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसका भी खुलासा हो गया है.

Rajinikanth first look photo
रजनीकांत (IMAGE- LOKESH KANAGARAJ)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 4:15 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 ए़डी आज 27 जून को रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. कल्कि 2898 एडी को लेकर ट्रेड एनालिस्ट श्योर हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर सभी इंडियन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ेगी. अब इस बीच रजनीकांत ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. रजनीकांत ने जेलर (2023) से कमबैक किया था. अब थलाइवा अपनी दो अपकमिंग फिल्में वेट्टैयन और 'कुली' से चर्चा में हैं. आज 27 जून को 'कुली' के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म पर बड़ा अपडेट दिया है.

कब शुरू होगी 'कुली' की शूटिंग

लोकेश ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में लोकेश ने फिल्म 'कुली' के स्टार रजनीकांत का लुक टेस्ट का एक फोटो शेयर किया है. साथ ही कुली के डायरेक्टर ने फिल्म पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने जा रही है.

वहीं, लोकेश ने इस तस्वीर में बताया है कि फिल्म 'कुली' में रजनीकांत इस स्टाइलिश लुक में दिखने जा रहे हैं. इस तस्वीर में रजनीकांत मिरर के सामने बैठे हैं और उनके पीछे खड़े फिल्म कुली के डायरेक्टर लोकेश उनका फोटो क्लिक कर रहे हैं. रजनीकांत ने ब्लैक रंग की शर्ट पहनी हुई है और ब्लैक कलर का चश्मा लगाया हुआ है. वहीं, रजनीकांत सेमी व्हाइट बियर्ड और स्मोकी हेयरस्टाइल में दिख रहे हैं.

फैंस बोले 1000 करोड़ लोडिंग

इस पोस्ट को शेयर कर लोकेश कनगराज ने लिखा है, 'कुली के लिए लुक टेस्ट, जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है. वहीं, इस पोस्ट पर रजनीकांत के फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. इसमें एक फैन ने लिखा है, 1000 करोड़ लोडिंग. '

बता दें, फिल्म में अनिरुद्ध रविचंद्रर का म्यूजिक होगा. इससे पहले फिल्म जेलर में भी अनिरुद्ध ने अपने म्यूजिक से धमाका किया था. फिल्म में रणवीर सिंह, पृथ्वीराज सुकुमारन, पार्वती अहम रोल में दिखने वाली हैं. सन पिक्चर्स फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म कुली साल 2025 में रिलीज हो सकती है.

ये भी पढे़ं :

दशहरा पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका, रजनीकांत की 'वेट्टैयन' समेत इन 2 फिल्मों से भिड़ेगी आलिया भट्ट की 'जिगरा' - Alia Bhatt Jigra Release Date


Biggest Collaboration : रजनीकांत और सलमान खान करेंगे धमाका, एटली ला रहे मास एक्शन फिल्म - Salman Khan and Rajinikanth


हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 ए़डी आज 27 जून को रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. कल्कि 2898 एडी को लेकर ट्रेड एनालिस्ट श्योर हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर सभी इंडियन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ेगी. अब इस बीच रजनीकांत ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. रजनीकांत ने जेलर (2023) से कमबैक किया था. अब थलाइवा अपनी दो अपकमिंग फिल्में वेट्टैयन और 'कुली' से चर्चा में हैं. आज 27 जून को 'कुली' के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म पर बड़ा अपडेट दिया है.

कब शुरू होगी 'कुली' की शूटिंग

लोकेश ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में लोकेश ने फिल्म 'कुली' के स्टार रजनीकांत का लुक टेस्ट का एक फोटो शेयर किया है. साथ ही कुली के डायरेक्टर ने फिल्म पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने जा रही है.

वहीं, लोकेश ने इस तस्वीर में बताया है कि फिल्म 'कुली' में रजनीकांत इस स्टाइलिश लुक में दिखने जा रहे हैं. इस तस्वीर में रजनीकांत मिरर के सामने बैठे हैं और उनके पीछे खड़े फिल्म कुली के डायरेक्टर लोकेश उनका फोटो क्लिक कर रहे हैं. रजनीकांत ने ब्लैक रंग की शर्ट पहनी हुई है और ब्लैक कलर का चश्मा लगाया हुआ है. वहीं, रजनीकांत सेमी व्हाइट बियर्ड और स्मोकी हेयरस्टाइल में दिख रहे हैं.

फैंस बोले 1000 करोड़ लोडिंग

इस पोस्ट को शेयर कर लोकेश कनगराज ने लिखा है, 'कुली के लिए लुक टेस्ट, जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है. वहीं, इस पोस्ट पर रजनीकांत के फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. इसमें एक फैन ने लिखा है, 1000 करोड़ लोडिंग. '

बता दें, फिल्म में अनिरुद्ध रविचंद्रर का म्यूजिक होगा. इससे पहले फिल्म जेलर में भी अनिरुद्ध ने अपने म्यूजिक से धमाका किया था. फिल्म में रणवीर सिंह, पृथ्वीराज सुकुमारन, पार्वती अहम रोल में दिखने वाली हैं. सन पिक्चर्स फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म कुली साल 2025 में रिलीज हो सकती है.

ये भी पढे़ं :

दशहरा पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका, रजनीकांत की 'वेट्टैयन' समेत इन 2 फिल्मों से भिड़ेगी आलिया भट्ट की 'जिगरा' - Alia Bhatt Jigra Release Date


Biggest Collaboration : रजनीकांत और सलमान खान करेंगे धमाका, एटली ला रहे मास एक्शन फिल्म - Salman Khan and Rajinikanth


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.