ETV Bharat / entertainment

पिक्चर तो अभी बाकी है, 'पुष्पा-2 द रूल' की रिलीज से पहले टीजर ने बनाया ऑल टाइम रिकॉर्ड - Pushpa 2 The Rule Teaser - PUSHPA 2 THE RULE TEASER

Pushpa 2 The Rule Teaser: अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' का टीजर आज, 8 अप्रैल को रिलीज हो गया है. कुछ ही घंटें में टीजर ने ऑल टाइम रिकॉर्ड बना दिया है.

Pushpa 2 The Rule
(फोटो- इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 2:42 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 3:00 PM IST

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर 'पुष्पा-2 द रूल' के मेकर्स ने उन्हें और उनके फैंस को तोहफा दिया. मेकर्स ने सोमवार को 'पुष्पा-2 द रूल' का धांसू टीजर जारी किया. टीजर में पुष्पराज नए अवतार में नजर आए, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया है. कुछ घंटे में ही फिल्म के टीजर ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है.

'पुष्पा-2 द रूल' के मेकर्स ने आज, 8 अप्रैल को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर टीजर से एक क्लिप साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ऑल टाइम रिकॉर्ड. 'पुष्पा-2 द रूल' के टीजर को 101 मिनट में 500K लाइक मिले. 15 अगस्त 2024 को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज.' क्लिप में अल्लू अर्जुन को ब्लू साड़ी में देखा जा सकता है.

इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के टीजर का एलान करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'उनके आगमन का जश्न मनाएं. उसके भीतर की अग्नि की आराधना करें. रोंगटे खड़े हो जाने का अनुभव करें. पुष्पा 2 द रूल का टीजर अभी रिलीज हुआ है. हैप्पी बर्थडे आइकन स्टार अल्लू अर्जुन.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

1.08 मिनट के टीजर में आगामी फिल्म का 'जठारा' अनुक्रम दिखाया गया है. 'जाथारा', जिसे 'सम्मक्का सरलम्मा जाथारा' के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू आदिवासी देवी-देवताओं के सम्मान में तेलंगाना राज्य में मनाया जाने वाला एक त्योहार है. साड़ी पहने अल्लू अर्जुन, जो फिल्म में पुष्पराज के किरदार में नजर आएंगे, हाथों में त्रिशूल के साथ दिखे. फिर उन्हें गुंडों की पिटाई करते हुए दिखाया गया है. यह धांसी टीजर फैंस और दर्शकों को काफी पसंद आया है. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर 'पुष्पा-2 द रूल' के मेकर्स ने उन्हें और उनके फैंस को तोहफा दिया. मेकर्स ने सोमवार को 'पुष्पा-2 द रूल' का धांसू टीजर जारी किया. टीजर में पुष्पराज नए अवतार में नजर आए, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया है. कुछ घंटे में ही फिल्म के टीजर ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है.

'पुष्पा-2 द रूल' के मेकर्स ने आज, 8 अप्रैल को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर टीजर से एक क्लिप साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ऑल टाइम रिकॉर्ड. 'पुष्पा-2 द रूल' के टीजर को 101 मिनट में 500K लाइक मिले. 15 अगस्त 2024 को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज.' क्लिप में अल्लू अर्जुन को ब्लू साड़ी में देखा जा सकता है.

इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के टीजर का एलान करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'उनके आगमन का जश्न मनाएं. उसके भीतर की अग्नि की आराधना करें. रोंगटे खड़े हो जाने का अनुभव करें. पुष्पा 2 द रूल का टीजर अभी रिलीज हुआ है. हैप्पी बर्थडे आइकन स्टार अल्लू अर्जुन.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

1.08 मिनट के टीजर में आगामी फिल्म का 'जठारा' अनुक्रम दिखाया गया है. 'जाथारा', जिसे 'सम्मक्का सरलम्मा जाथारा' के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू आदिवासी देवी-देवताओं के सम्मान में तेलंगाना राज्य में मनाया जाने वाला एक त्योहार है. साड़ी पहने अल्लू अर्जुन, जो फिल्म में पुष्पराज के किरदार में नजर आएंगे, हाथों में त्रिशूल के साथ दिखे. फिर उन्हें गुंडों की पिटाई करते हुए दिखाया गया है. यह धांसी टीजर फैंस और दर्शकों को काफी पसंद आया है. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 8, 2024, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.