मुंबई : प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपनी प्री-वेडिंग की तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में छाई थी. प्रियंका ने ये तस्वीरें उस वक्त में शेयर की थी, जब उनकी कजिन मीरा चोपड़ा की शादी हुई थी. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की ये अनदेखी प्री-वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब प्रियंका चोपड़ा अपनी फैमिली संग दुबई में इन्जॉय कर रही हैं. यहां से एक्ट्रेस की फैमिली और दोस्तों के साथ एक तस्वीर सामने आई है.
दुबई से आई इस तस्वीर को प्रियंका चोपड़ा की फ्रेंड अंजुल आचार्य ने अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर किया है. अंजुला एक्ट्रेस की बेस्टी है और उनके घर के हर फंक्शन में नजर आती हैं. सामने आई यह तस्वीर एक सेल्फी में जिसमें प्रियंका के साथ उनकी फ्रेंड अंजुला, पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस भी है. यह तस्वीर इसलिए भी खूबसूरत है, क्योंकि मालती समेत सबका ध्यान कैमरे में है. इसमें कोई शक नहीं है कि इस फैमिली सेल्फी में मालती सबसे ज्यादा क्यूट लग रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार विदेशी सीरीज सिटाडेल में देखा गया था. इसके बाद से प्रियंका चोपड़ा किसी फिल्म और प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं. प्रियंका को बॉलीवुड में जी ले जरा में दिखेंगी, लेकिन कब इस बात को भी एक साल से ज्यादा हो गया है. इस फिल्म को फरहान अख्तर की बहन जोया अख्त बना रही हैं. इसमें प्रियंका के साथ-साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी होंगी. जी ले जरा फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की फीमेल वर्जन है.
ये भी पढ़ें : प्रियंका-निक की प्री-वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें वायरल, देसी लुक में ढोलक बजाते दिखे 'विदेशी जीजू' |