मुंबई: प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. बिगेस्ट ओपनर बनने के साथ ही कल्कि ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर अपने 50 दिन पूरे कर लिए और अब अपनी ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म ने प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन ने लीड रोल प्ले किया है वहीं फिल्म में कमल हासन का भी खास रोल है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब ओटीटी पर आने वाली है आइए जानते हैं फिल्म कब और कहां रिलीज होगी.
कब और कहां रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी
प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. जी हां! प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसका अनाउंसमेंट किया. पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा, 'एक नए युग की सुबह आपका इंतजार कर रही है, और कल्कि की भव्य दुनिया में आपका स्वागत है. 22 अगस्त को कल्कि 2898 एडी प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. इसके साथ ही कल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल पेज पर अनाउंस करते हुए लिखा, 'इस युग का महाकाव्य ब्लॉकबस्टर आ रहा है नेटफ्लिक्स पर, हिंदी में 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर कल्कि 2898 एडी देखें.
फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ से और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. कल्कि 2898 एडी ने 41वें दिन घरेलू कमाई में शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. कुल कलेक्श की बात करें तो कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म जवान के 640.25 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन का लीड रोल हैं. वहीं दुलकर सलमान, विजय देवराकोंडा का दमदार कैमियो भी है. फिल्म 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई.