मुंबई : बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के फैंस को बड़ी राहत की सांस मिली है. पूनम पांडे ने बीती 3 फरवरी को अपनी मौत की खबर फैलाकर अपने फैंस और फिल्म जगत के कई सेलेब्स को सदमे में डाल दिया था. पूनम ने अपनी मौत की वजह में सर्वाइकल कैंसर को चुना था, पूनम की मौत की खबर देश में आग से भी तेज फैली थी. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि पूनम पांडे की मौत हो गई है. वहीं, आज 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर आकर पूनम पांडे ने एलान किया 'मैं जिंदा हूं'. पूनम पांडे के जिंदा होने की खबर सुनकर एक्ट्रेस के लाखों फैंस खिलखिला उठे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अब पूनम के लिए यूजर्स आग भी उगल रहे हैं.
दरअसल, कल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस है और इससे पहले पूनम ने अपनी मौत की खबर यह कहकर एक्सप्लोर करवाई की वह सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी. पूनम ने लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया था, जो खुद उनपर भारी पड़ रहा है. एक्ट्रेस के इस हथकंडे पर अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा रह-रहकर फूट रहा है और वह एक्ट्रेस खरी-खरी सुना रहे हैं.
'शर्म आनी चाहिए तुम्हें'
बता दें, एक्स हैंडल पर पूनम के जिंदा होने की खबर जैसे ही फैली कि सेलेब्स और यूजर्स ने एक्ट्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, कंगना रनौत ने पूनम पांडे की मौत पर लगाई इंस्टा स्टोरी को डिलीट कर दिया है. इधर, टीवी जगत के सितारे अली गोनी, राहुल वैद्य, आरती सिंह, शार्दुल पंडित, शिवम शर्मा, शायसा शिंदे समते कई सेलेब्स पूनम पांडे की इस हरकत को घटिया बताया है.
जानिए क्या बोल रहे हैं यूजर्स....