मुंबई : पूनम पांडे की मौत की खबर से जिन-जिन लोगों का दिल टूटा था और जिन्हें एक्ट्रेस की मौत का सदमा लगा था, वो सब अब इस बात पर आगबबूला हो रहे हैं कि पूनम पांडे जिंदा हैं. दरअसल, बीती 2 फरवरी को पूनम पांडे की टीम ने सोशल मीडिया पर सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित बताकर एक्ट्रेस की मौत का एलान किया था और वहीं आज 3 फरवरी को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आकर कहा कि मैं जिंदा हूं. पूनम ने बताया कि उन्होंने यह सब कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया था. इधर, सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के भद्दे मजाक की वजह से फैंस और सेलेब्स में भारी रोष हैं और वो एक्ट्रेस को जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं. क्या मौत की झूठी खबर फैलाने पर पूनम पांडे जेल जाएंगी?
पूनम पांडे को हो सकती है जेल ?
बता दें, मौत की झूठी खबर फैलाने पर एक्ट्रेस को जेल हो सकती है. इसी के साथ एक्ट्रेस को भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत अगर कोई सोशल मीडिया पर मौत की खबर फैलाने का दोषी पाया जाता है, तो इस मामल में उक्त आरोपी को 3 साल की जेल और 5 लाख रुपये तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. इस अपराध को दोहराने पर 5 साल की जेल और 10 लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है.
मैं जिंदा हूं- पूनम पांडे
बता दें, आज 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर पूनम पांडे आकर बोलती हैं, हैलो, मैं हूं पूनम, मैं आप सभी से माफी चाहती हूं, मैंने आपका दिल दुखाया है, लेकिन मेरा इरादा आप लोगों को ठेस पहुंचाना नहीं था, मैं सिर्फ सर्वाइकल कैंसर पर बात करना चाहती थी, जिस पर हम ज्यादा चर्चा नहीं करते हैं, हां, मैं मानती हूं मैंने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई, मैं चाहूंगी कि मेरे इस तरीके से ज्यादा आप कैंसर पर चर्चा करेंगे, फिर प्लीज मुझे मार कर देना'.