ETV Bharat / entertainment

आलिया भट्ट को देख फूट-फूटकर रोने लगा ये शख्स, ऐश्वर्या राय के लिए भी छलके खुशी के आंसू, देखें वीडियो - Paris Fashion Week 2024 - PARIS FASHION WEEK 2024

Paris Fashion Week 2024: पेरिस फैशन वीक 2024 ने हसीनाओं के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की. पार्टी ने कुछ अनसीन वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें एक शख्स बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलकर इमोशनल हो जाता है. देखें वीडियो...

Alia Bhatt Aishwarya Rai Bachchan
Etv Bharat (IANG-Getty-Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 24, 2024, 2:25 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट-ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2024 में अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अवतार से पूरी महफिल लूट ली. जहां आलिया ने रनवे पर ब्लैक कलर के आउटफिट में वॉक करती दिखीं, वहीं ऐश्वर्या ने ऑल रेड लुक में कैमरे का ध्यान खींचा. फैशन शो से दोनों हसीनाओं के काफी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. हाल ही में कुछ लेटेस्ट वीडियो सामने आए हैं. इस वीडियो में एक शख्स आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन को देखकर इमोशनल हो जाता है.

पेरिस फैशन वीक 2024 इनसाइड वीडियो
पेरिस फैशन वीक 2024 से एक शख्स ने आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय के साथ वीडियो शेयर किया है. यह शख्स कोई नहीं बल्कि एक मशहूर सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट है, जिसका नाम बुबा अल्फियान है. बुबा अल्फियान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेरिस फैशन वीक 2024 की कई इनसाइड वीडियो शेयर किया है.

बुबा अल्फियान ने आलिया भट्ट के साथ का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में बुबा आलिया को सामने देखकर भावुक हो जाता है. आलिया उन्हें गले लगाती हैं और उनकी तारीफ करते हुए कहती हैं, 'वह बहुत क्यूट है'.

'आपसे मिलकर बहुत खुश हूं आलिया'
बुबा अल्फियान ने आलिया के साथ का वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं आपसे मिलकर बहुत खुश हूं आलिया भट्ट. कुछ साल पहले. आलिया की मुलाकात एक बार पेविटा पीयर्स से हुई थी. तब पेव ने कहा, 'मेरा मेकअप आर्टिस्ट तुम्हें बहुत पसंद करता है'. फिर उन्होंने साथ में एक फोटो ली और मेरे पेव को भेजा. फिर उसके बाद मैंने और हरनाज कौर संधू ने मेरी जान गाना गाते हुए एक वीडियो बनाया, फिर उसे आलिया के साथ स्क्रीन शॉट किया और आईजी पर पोस्ट किया'.

बुबा ने आगे लिखा, 'आज मैं पेरिस में आलिया से फाइनली मिला. उनसे सिंटा से बातचीत की. पहले उन्होंने एंजी से भी बातचीत की और मैंने भी पेव के बारे में बात की. वह सचमुच बहुत अच्छी है. बहुत बहुत धन्यवाद आलिया भट्ट लव लॉरा किहल एन्जी स्टोरिया लेओवरिसा'.

ऐश्वर्या और बुबा अल्फियान की मुलाकात
बुबा अल्फियान ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी एक प्यारा पल कैप्चर किया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो में बुबा को ऐश्वर्या से मिलते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस शो के लिए रेडी होती दिख रही हैं. वह 'रैंप की रानी' को कुछ गिफ्ट भी देते हैं. वीडियो को साझा करते हुए मेकअप आर्टिस्ट ने कैप्शन में लिखा है, 'उन्हें मैं याद हूं. ये जानकर मैं बहुत खुश हूं. आई लव यू ऐश्वर्या राय बच्चन'.

बता दें, जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल पेरिश फैशन वीक में डेब्यू किया. उन्होंने रैंप वॉक करने के लिए ब्लैक कलर का आउटफिट को चुना था. वह मेटैलिक सिल्वर बस्टियर पहने नजर आईं. मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने होठों को न्यूड पिंक टच दिया. वेट हेयर लुक में राजी एक्ट्रेस काफी स्मार्ट लग रही थी. वहीं, बैलून हेम वाली रेड ड्रेस पहने मिस वर्ल्ड 1994 किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. दोनों हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती से पूरी महफिल जीत ली.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट-ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2024 में अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अवतार से पूरी महफिल लूट ली. जहां आलिया ने रनवे पर ब्लैक कलर के आउटफिट में वॉक करती दिखीं, वहीं ऐश्वर्या ने ऑल रेड लुक में कैमरे का ध्यान खींचा. फैशन शो से दोनों हसीनाओं के काफी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है. हाल ही में कुछ लेटेस्ट वीडियो सामने आए हैं. इस वीडियो में एक शख्स आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन को देखकर इमोशनल हो जाता है.

पेरिस फैशन वीक 2024 इनसाइड वीडियो
पेरिस फैशन वीक 2024 से एक शख्स ने आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय के साथ वीडियो शेयर किया है. यह शख्स कोई नहीं बल्कि एक मशहूर सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट है, जिसका नाम बुबा अल्फियान है. बुबा अल्फियान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पेरिस फैशन वीक 2024 की कई इनसाइड वीडियो शेयर किया है.

बुबा अल्फियान ने आलिया भट्ट के साथ का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में बुबा आलिया को सामने देखकर भावुक हो जाता है. आलिया उन्हें गले लगाती हैं और उनकी तारीफ करते हुए कहती हैं, 'वह बहुत क्यूट है'.

'आपसे मिलकर बहुत खुश हूं आलिया'
बुबा अल्फियान ने आलिया के साथ का वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं आपसे मिलकर बहुत खुश हूं आलिया भट्ट. कुछ साल पहले. आलिया की मुलाकात एक बार पेविटा पीयर्स से हुई थी. तब पेव ने कहा, 'मेरा मेकअप आर्टिस्ट तुम्हें बहुत पसंद करता है'. फिर उन्होंने साथ में एक फोटो ली और मेरे पेव को भेजा. फिर उसके बाद मैंने और हरनाज कौर संधू ने मेरी जान गाना गाते हुए एक वीडियो बनाया, फिर उसे आलिया के साथ स्क्रीन शॉट किया और आईजी पर पोस्ट किया'.

बुबा ने आगे लिखा, 'आज मैं पेरिस में आलिया से फाइनली मिला. उनसे सिंटा से बातचीत की. पहले उन्होंने एंजी से भी बातचीत की और मैंने भी पेव के बारे में बात की. वह सचमुच बहुत अच्छी है. बहुत बहुत धन्यवाद आलिया भट्ट लव लॉरा किहल एन्जी स्टोरिया लेओवरिसा'.

ऐश्वर्या और बुबा अल्फियान की मुलाकात
बुबा अल्फियान ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी एक प्यारा पल कैप्चर किया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो में बुबा को ऐश्वर्या से मिलते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस शो के लिए रेडी होती दिख रही हैं. वह 'रैंप की रानी' को कुछ गिफ्ट भी देते हैं. वीडियो को साझा करते हुए मेकअप आर्टिस्ट ने कैप्शन में लिखा है, 'उन्हें मैं याद हूं. ये जानकर मैं बहुत खुश हूं. आई लव यू ऐश्वर्या राय बच्चन'.

बता दें, जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस साल पेरिश फैशन वीक में डेब्यू किया. उन्होंने रैंप वॉक करने के लिए ब्लैक कलर का आउटफिट को चुना था. वह मेटैलिक सिल्वर बस्टियर पहने नजर आईं. मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने होठों को न्यूड पिंक टच दिया. वेट हेयर लुक में राजी एक्ट्रेस काफी स्मार्ट लग रही थी. वहीं, बैलून हेम वाली रेड ड्रेस पहने मिस वर्ल्ड 1994 किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. दोनों हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती से पूरी महफिल जीत ली.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.