ETV Bharat / entertainment

परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लाइव कॉन्सर्ट का एक्सपीरियंस कैसा रहा?, एक्ट्रेस ने बताया- राघव ने ऐसे बढ़ाया था कॉन्फिडेंस - परिणीति फर्स्ट लाइव परफॉर्मेंस

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में लाइव परफॉर्मेंस दिया जिसका एक्सपीरियंस उन्होंने शेयर किया है. उन्होंने यह भी बताया कि वे काफी नर्वस थीं और कैसे राघव चड्ढा ने उनको वीडियो कॉल करके बेहतर फील करवाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 2:45 PM IST

मुंबई: परिणीति चोपड़ा का सिंगिंग के लिए प्यार तो जग जाहिर है. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली लाइव परफॉर्मेंस भी दी जिसे फैंस ने खासा पसंद किया है. पहली लाइव परफॉर्मेंस का एक्सपीरियंस उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया. लाइव परफॉर्मेंस के पहले की फीलिंग कैसी थी और वे क्या सोच रही थीं. उन्होंने सबकुछ अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बताया.

लाइव परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए और लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा कि कैसे उन्होंने खुद को इस स्पेशल डे के लिए तैयार किया. उन्होंने वन बाय वन उस दिन की फीलिंग्स को शेयर किया.

'एक नए म्यूजिशियन की लाइफ का एक दिन:

1: स्टेज पर पहुंचने से पहले मेरे पेट में बटरफ्लाई थीं.

2.⁠मेरी घबराहट को शांत करने के लिए राघव चड्ढ का वीडियो कॉल आया जिससे सच में बेहतर फील हुआ.

3.⁠पहली बार मंच कमाल का एक्पीरियंस

4. मैं नर्वस थी और गर्मी भी बहुत थी.

5.⁠इस पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा सकता, म्यूजिक मेरा मूड इतना बेहतर कर देता है जितना कोई और नहीं। क्या आपके साथ भी ऐसा है.

6.⁠ट्रेंड से भरी दुनिया में, मुझे अपने गुलाबी फजी चप्पल/जूते बहुत पसंद हैं. ये काफी कंफर्टेबल हैं.

7.⁠पहले शो के लिए जब हम बाल और मेकअप में लगे तो बहुत नर्वस हो रही थी.

8.⁠⁠मुझे अपने आरामदायक चप्पल जूतों पर विश्वास है, मुझे लगता है हर किसी को विश्वास नहीं होता

9.⁠ हमारे मंच पर चलने से ठीक पहले'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: परिणीति चोपड़ा का सिंगिंग के लिए प्यार तो जग जाहिर है. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली लाइव परफॉर्मेंस भी दी जिसे फैंस ने खासा पसंद किया है. पहली लाइव परफॉर्मेंस का एक्सपीरियंस उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया. लाइव परफॉर्मेंस के पहले की फीलिंग कैसी थी और वे क्या सोच रही थीं. उन्होंने सबकुछ अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बताया.

लाइव परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए और लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा कि कैसे उन्होंने खुद को इस स्पेशल डे के लिए तैयार किया. उन्होंने वन बाय वन उस दिन की फीलिंग्स को शेयर किया.

'एक नए म्यूजिशियन की लाइफ का एक दिन:

1: स्टेज पर पहुंचने से पहले मेरे पेट में बटरफ्लाई थीं.

2.⁠मेरी घबराहट को शांत करने के लिए राघव चड्ढ का वीडियो कॉल आया जिससे सच में बेहतर फील हुआ.

3.⁠पहली बार मंच कमाल का एक्पीरियंस

4. मैं नर्वस थी और गर्मी भी बहुत थी.

5.⁠इस पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा सकता, म्यूजिक मेरा मूड इतना बेहतर कर देता है जितना कोई और नहीं। क्या आपके साथ भी ऐसा है.

6.⁠ट्रेंड से भरी दुनिया में, मुझे अपने गुलाबी फजी चप्पल/जूते बहुत पसंद हैं. ये काफी कंफर्टेबल हैं.

7.⁠पहले शो के लिए जब हम बाल और मेकअप में लगे तो बहुत नर्वस हो रही थी.

8.⁠⁠मुझे अपने आरामदायक चप्पल जूतों पर विश्वास है, मुझे लगता है हर किसी को विश्वास नहीं होता

9.⁠ हमारे मंच पर चलने से ठीक पहले'.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 30, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.