मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता के लिए धन्यवाद देने बुधवार को सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए बप्पा को धन्यवाद दिया साथ ही प्रसाद भी बांटा. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित अमर सिंह चमकीला में दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं. यह पंजाब के रॉकस्टार, अपने समय के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बेचने वाले कलाकार अमर सिंह चमकीला की अनकही सच्ची कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में परिणीति ने अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका निभाई है.
परिणीति ने किए सिद्धिविनायक के दर्शन
'अमर सिंह चमकीला' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही दिलजीत और परिणीति को अपने रोल के लिए काफी सराहना भी मिल रही है. इसीलिए परिणीति बुधवार को बप्पा का धन्यवाद करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने व्हाईट सूट पहना था और हाथ में मोदक का भोग लिए वे वहां मौजूद पैपराजी के बीच प्रसाद बांट रही थी. हाल ही में परिणीति ने फिल्म में अपने रोल को लेकर खुलासा किया कि उनके को स्टार्स ने उन्हें ये रोल करने से मना किया था. उन्होंने बताया कि, उन्हें ये तक बोला गया कि ये फिल्म उनके करियर को खत्म कर देगी.
परिणीति के लिए ये रोल सपने के सच होने जैसा
परिणीति ने बताया कि, उनके लिए इम्तियाज अली की फिल्म में एक्टिंग करना एक सपने के सच होने जैसा है. हालांकि उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काम के कई अवसर गंवाने पड़े. चूंकि मैं चमकीला के लिए दो साल से अधिक समय से शूटिंग कर रही थी, इसलिए मैंने बहुत सारा काम खो दिया. मैं बहुत खराब दिख रही थी और लोग अंदाजा लगा रहे थे कि मैं प्रेग्नेंट हूं या मैंने बोटोक्स लिया है.