मुंबई : टी20 विश्वकप 2024 में आज 6 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली टीम ओमान का मुकाबला विश्वकप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान को 165 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं, जवाब में ओमान ने 16 ओवरों में 7 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं. मैच से पहले ओमान की खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर इन्जॉय किया और वर्ल्डवाइड वायरल सॉन्ग 'आए हाए ओए होए' पर जमकर मस्ती की. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
खूब वारयल हो रहा है वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल और ग्रीन रंग के कंट्रास्ट वाली जर्सी में ओमान टीम के खिलाड़ी हाथ में बैट पकड़कर पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान के वायरल सॉन्ग 'आए हाए ओए होए' पर मस्ती कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, यह सिर दर्द गाना ओमान भी पहुंच गया'. एक और यूजर लिखता है, 'मैच से पहले वॉर्नर को इस वीडियो को देख यह महसूस हो रहा है कि ये तो बिरादरी वाले हैं.' एक और यूजर लिखता है, 'चाहत फतेह अली खान आईसीसी के ब्रांड एंबेसडर बन गए.'
बता दें, बीते 5 जून को टीम इंडिया का टी20 विश्वकप में पहला मुकाबला आयरलैंड की टीम से हुआ था, जो बहुत ही आसानी से जीत लिया. अब 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें :
|