मुंबई: टीवी टाउन में नई मां रुबीना दिलैक इन दिनों न्यू बॉर्न बेबी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई बार अपने बच्चों की झलकियां भी साझा कर चुकी हैं. हाल ही में रबीना ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें डिलीवरी के बाद हुए बदलाव दिखने को मिले हैं. उन्होंने अपनी यह फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
'छोटी बहू' में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ज्यादातर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने इसमें लाल सैटिन बॉडीसूट पहना हुआ है.उन्होंने इसमें मेकअप लुक को चुना. रुबीना ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया है. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने हरे लॉकेट के साथ चेन और मैचिंग ईयररिंग्स को चुना. फुटवियर में उन्होंने सिल्वर हील्स पहनी थीं.
कमेंट सेक्शन रुबीना के लुक और आउटफिट की सराहना से भरा हुआ था. एक यूजर ने कहा, 'वाह हॉट रेड.' इससे पहले सोमवार को रुबिना ने गोवा में अपने फैमिली वेकेशन की झलक भी दी थी. हाल ही में जुड़वां बेटियों जीवा और एधा के माता-पिता बने रूबीना और अभिनव इन दिनों गोवा में खूबसूरत जगहों का आनंद ले रहे हैं. रुबीना को पिछली बार 'झलक दिखला जा-10' में देखा गया था, जबकि अभिनव को 'खतरों के खिलाड़ी 11' में देखा गया था.