ETV Bharat / entertainment

अरशद वारसी ने प्रभास को बोला था जोकर, 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इतनी नफरत... - Nag Ashwin and Arshad Warsi - NAG ASHWIN AND ARSHAD WARSI

Nag Ashwin On Arshad Warsi Joker Comment : अरशद वारसी ने 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास के रोल को देख उन्हें जोकर बताया था. अब इस पर 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने चुप्पी तोड़ते हुए अरशद वारसी को जवाब दिया है.

Nag Ashwin On Arshad Warsi Joker Comment
अरशद वारसी, प्रभास, नाग अश्विन (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 24, 2024, 11:31 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार प्रभास को फिल्म 'कल्कि 2898' में उनके लुक को देख उन्हें जोकर कहा था. अरशद ने यह विवादित बयान एक इंटरव्यू में बेहिचक दिया था. अरशद के इस विवादित बयान की वजह से यह रातोंरात इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फैल गया. वहीं, अरशद के बयान की वजह से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रोष पैदा हो गया है. कई साउथ स्टार अरशद वारसी को खरी-खरी सुना चुके हैं. इस पर अभी तक प्रभास का रिएक्शन तो नहीं आया है, लेकिन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपना रिएक्शन जरूर दे दिया है.

दरअसल, एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने प्रभास को जोकर कहने वाले विवाद के बीच फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का एक धांसू सीन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बतौर अर्जुन साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के कैमियो रोल की एंट्री हो रही है. यूजर ने इस सीन को शेयर कर वीडियो के कैप्शन में लिखा है, यह एक सीन पूरे बॉलीवुड पर भारी है'. अब इस वीडियो को रिपोस्ट कर नाग अश्विन ने अरशद वारसी के जोकर वाले बयान पर चुप्पी तोड़ी है.

अरशद को क्या बोले नाग अश्विन?

बता दें, नाग अश्विन ने अरशद वारसी को बड़े ही प्यार से बेइज्जत किया है. 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर ने लिखा है, 'चलों पीछे की बात नहीं करते हैं, ना तो नॉर्थ बनाम साउथ, बॉली बनाम टॉली की बात करते हैं, बड़ी फिल्मों की ओर बढ़ते हैं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एका की बात करते हैं, अरशद साहब आपको अपने शब्दों का चयन ठीक करना चाहिए था, लेकिन कोई बात नहीं, आपके बच्चों के लिए बुजी के खिलौने भेज रहा हूं, हार्ड वर्क करेंगे ताकि आप फर्स्ट डे फर्स्ट शो का ट्विट करेंगे और कल्कि 2 देखकर कहेंगे प्रभास बेस्ट थे.'

वहीं, एक दूसरे एक्स पोस्ट को शेयर कर नाग अश्विन लिखते हैं, 'इतनी नफरत पहले ही दुनिया में फैली हुई है भाई, हम और बढ़ाने की कोशिश नहीं करेंगे, मैं जानता हूं प्रभास जी भी यही सोचते हैं.

अरशद वारसी का विवादित बयान

अरशद ने कहा था, 'मैं बहुत दुखी हूं, क्यों वो एक जोकर की तरह लग रहे हैं? मैं मैड मैक्स, मेल गिब्सन देखना चाहता हूं, तुमने उसको क्या बना दिया यार, क्यों करते हो ऐसा मुझे समझ नहीं आता'. अरशद के इस बयान के बाद नेचुरल स्टार नानी, सुधीर बाबू समेत कई साउथ स्टार्स ने अरशद वारसी की क्लास लगा दी है.

ये भी पढे़ं :

शाहरुख-सलमान को पछाड़ मोस्ट पॉपुलर एक्टर बने प्रभास, यहां देखें TOP 10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल - Most Popular Male Film Star

WATCH: OTT पर देखें प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी', नेटफ्लिक्स ने जारी किया नया टीजर - Kalki 2898 AD Run on OTT

ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 एडी' के बाद अब इस पीरियड ड्रामा में दिखेंगे प्रभास, देखें पूजा सेरेमनी की तस्वीरे - Prabhas Upcoming Film


हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार प्रभास को फिल्म 'कल्कि 2898' में उनके लुक को देख उन्हें जोकर कहा था. अरशद ने यह विवादित बयान एक इंटरव्यू में बेहिचक दिया था. अरशद के इस विवादित बयान की वजह से यह रातोंरात इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फैल गया. वहीं, अरशद के बयान की वजह से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रोष पैदा हो गया है. कई साउथ स्टार अरशद वारसी को खरी-खरी सुना चुके हैं. इस पर अभी तक प्रभास का रिएक्शन तो नहीं आया है, लेकिन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपना रिएक्शन जरूर दे दिया है.

दरअसल, एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने प्रभास को जोकर कहने वाले विवाद के बीच फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का एक धांसू सीन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बतौर अर्जुन साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के कैमियो रोल की एंट्री हो रही है. यूजर ने इस सीन को शेयर कर वीडियो के कैप्शन में लिखा है, यह एक सीन पूरे बॉलीवुड पर भारी है'. अब इस वीडियो को रिपोस्ट कर नाग अश्विन ने अरशद वारसी के जोकर वाले बयान पर चुप्पी तोड़ी है.

अरशद को क्या बोले नाग अश्विन?

बता दें, नाग अश्विन ने अरशद वारसी को बड़े ही प्यार से बेइज्जत किया है. 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर ने लिखा है, 'चलों पीछे की बात नहीं करते हैं, ना तो नॉर्थ बनाम साउथ, बॉली बनाम टॉली की बात करते हैं, बड़ी फिल्मों की ओर बढ़ते हैं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एका की बात करते हैं, अरशद साहब आपको अपने शब्दों का चयन ठीक करना चाहिए था, लेकिन कोई बात नहीं, आपके बच्चों के लिए बुजी के खिलौने भेज रहा हूं, हार्ड वर्क करेंगे ताकि आप फर्स्ट डे फर्स्ट शो का ट्विट करेंगे और कल्कि 2 देखकर कहेंगे प्रभास बेस्ट थे.'

वहीं, एक दूसरे एक्स पोस्ट को शेयर कर नाग अश्विन लिखते हैं, 'इतनी नफरत पहले ही दुनिया में फैली हुई है भाई, हम और बढ़ाने की कोशिश नहीं करेंगे, मैं जानता हूं प्रभास जी भी यही सोचते हैं.

अरशद वारसी का विवादित बयान

अरशद ने कहा था, 'मैं बहुत दुखी हूं, क्यों वो एक जोकर की तरह लग रहे हैं? मैं मैड मैक्स, मेल गिब्सन देखना चाहता हूं, तुमने उसको क्या बना दिया यार, क्यों करते हो ऐसा मुझे समझ नहीं आता'. अरशद के इस बयान के बाद नेचुरल स्टार नानी, सुधीर बाबू समेत कई साउथ स्टार्स ने अरशद वारसी की क्लास लगा दी है.

ये भी पढे़ं :

शाहरुख-सलमान को पछाड़ मोस्ट पॉपुलर एक्टर बने प्रभास, यहां देखें TOP 10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल - Most Popular Male Film Star

WATCH: OTT पर देखें प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी', नेटफ्लिक्स ने जारी किया नया टीजर - Kalki 2898 AD Run on OTT

ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 एडी' के बाद अब इस पीरियड ड्रामा में दिखेंगे प्रभास, देखें पूजा सेरेमनी की तस्वीरे - Prabhas Upcoming Film


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.