हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार प्रभास को फिल्म 'कल्कि 2898' में उनके लुक को देख उन्हें जोकर कहा था. अरशद ने यह विवादित बयान एक इंटरव्यू में बेहिचक दिया था. अरशद के इस विवादित बयान की वजह से यह रातोंरात इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में फैल गया. वहीं, अरशद के बयान की वजह से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रोष पैदा हो गया है. कई साउथ स्टार अरशद वारसी को खरी-खरी सुना चुके हैं. इस पर अभी तक प्रभास का रिएक्शन तो नहीं आया है, लेकिन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपना रिएक्शन जरूर दे दिया है.
This one Scene >>>> Whole Bollywood #Kalki2898AD #Prabhas pic.twitter.com/oVjnSa0sjc
— Varun 45 (@Varun__Tweets) August 24, 2024
दरअसल, एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने प्रभास को जोकर कहने वाले विवाद के बीच फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का एक धांसू सीन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बतौर अर्जुन साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के कैमियो रोल की एंट्री हो रही है. यूजर ने इस सीन को शेयर कर वीडियो के कैप्शन में लिखा है, यह एक सीन पूरे बॉलीवुड पर भारी है'. अब इस वीडियो को रिपोस्ट कर नाग अश्विन ने अरशद वारसी के जोकर वाले बयान पर चुप्पी तोड़ी है.
Kaani aa erripushpalu antha hate spread cheste chustu undaali antaava anna
— One For the Glory (@EnterpriseToop) August 24, 2024
अरशद को क्या बोले नाग अश्विन?
बता दें, नाग अश्विन ने अरशद वारसी को बड़े ही प्यार से बेइज्जत किया है. 'कल्कि 2898 एडी' के डायरेक्टर ने लिखा है, 'चलों पीछे की बात नहीं करते हैं, ना तो नॉर्थ बनाम साउथ, बॉली बनाम टॉली की बात करते हैं, बड़ी फिल्मों की ओर बढ़ते हैं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एका की बात करते हैं, अरशद साहब आपको अपने शब्दों का चयन ठीक करना चाहिए था, लेकिन कोई बात नहीं, आपके बच्चों के लिए बुजी के खिलौने भेज रहा हूं, हार्ड वर्क करेंगे ताकि आप फर्स्ट डे फर्स्ट शो का ट्विट करेंगे और कल्कि 2 देखकर कहेंगे प्रभास बेस्ट थे.'
वहीं, एक दूसरे एक्स पोस्ट को शेयर कर नाग अश्विन लिखते हैं, 'इतनी नफरत पहले ही दुनिया में फैली हुई है भाई, हम और बढ़ाने की कोशिश नहीं करेंगे, मैं जानता हूं प्रभास जी भी यही सोचते हैं.
अरशद वारसी का विवादित बयान
अरशद ने कहा था, 'मैं बहुत दुखी हूं, क्यों वो एक जोकर की तरह लग रहे हैं? मैं मैड मैक्स, मेल गिब्सन देखना चाहता हूं, तुमने उसको क्या बना दिया यार, क्यों करते हो ऐसा मुझे समझ नहीं आता'. अरशद के इस बयान के बाद नेचुरल स्टार नानी, सुधीर बाबू समेत कई साउथ स्टार्स ने अरशद वारसी की क्लास लगा दी है.
ये भी पढे़ं : |