देहरादून: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के दूसरे दिन दो मैच हुए. जिसमें पहले मैच में पिथौरागढ़ ने हरिद्वार को हराया. जबकि दूसरे मैच में देहरादून ने नैनीताल को मात दी. उत्तराखंड प्रीमियर लीग में दर्शकों का मनोरंजन बना रहे, इसके लिए हर दिन इनिंग ब्रेक में टेलीविजन स्टार का तड़का भी लग रहा है. सोमवार को इनिंग ब्रेक के दौरान मॉडल लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर, फैशन डिजाइनर उर्वी शेट्टी ने अपनी जोरदार परफॉर्मेंस दी.
देहरादून को करेंगी एक्सप्लोर: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उर्वी शेट्टी ने बताया कि वह पहली बार देहरादून आई हैं. उन्होंने देहरादून के बारे में बहुत तारीफ सुनी है. उन्होंने कहा कि वह अगले दो-तीन दिन तक देहरादून में घूमेंगी और यहां की सभी जगह को एक्सप्लोरर करेंगी. उत्तराखंड प्रीमियर लीग और क्रिकेट के बारे में बोलते हुए उर्वी ने कहा कि क्रिकेट और एंटरटेनमेंट एक ऐसा डोमेन है, जो क्षेत्रवाद और जातिवाद से उठकर पूरे देश को एक साथ जोड़ता है. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि इस तरह के आयोजन में उन्हें परफॉर्मेंस करने का मौका मिला है.
जल्द साउथ की मूवी में आएंगी नजर: बता दें कि उर्वी शेट्टी 2018 में विनर ऑफ इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन-4 की विजेता रही हैं. इसके अलावा वह हाल ही में जिओ सिनेमा पर आए रियलिटी शो टेम्पटेशन आइसलैंड में भी नजर आई थीं. उर्वी के मुताबिक आने वाले समय में उनकी साउथ की दो मूवी रिलीज होने वाली हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपीएल के दूसरे मैच में पिथौरागढ़ हरिकेन ने दर्ज की जीत, हरिद्वार स्प्रिंग को हराया, जीत के बाद शेयर किये अनुभव
ये भी पढ़ेंः यूपीएल ओपनिंग सेरेमनी में मनोज तिवारी ने लगाये चार चांद, क्रिकेट को लेकर दिया खास संदेश