मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पॉलीटिशियन मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का 3 नवंबर को निधन हो गया है. हेलेना और मिथुन ने 1979 में शादी की थी लेकिन सिर्फ चार महीने बाद उनका तलाक हो गया था. ल्यूक का निधन अमेरिका में हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, इसके बावजूद उन्होंने डॉक्टर को नहीं दिखाया. हेलेना कई सालों से न्यूयॉर्क में रह रही थीं और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली.
4 महीनों बाद हुआ मिथुन संग तलाक
हेलेना आओ प्यार करें, दो गुलाब और साथ साथ जैसी फिल्मों में नजर आईं. एक्ट्रेस सारिका से ब्रेकअप होने के बाद मिथुन की मुलाकात मॉडल-एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक से हुई. जिसके बाद दोनों के बीच हुआ और उन्होने 1979 में शादी कर ली. लेकिन दुर्भाग्य से दोनों का यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और दोनों ने शादी के चार महीने बाद ही तलाक ले लिया. इसके बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी कर ली.
अमिताभ संग फिल्म 'मर्द' में आईं नजर
हेलेना ने अमिताभ बच्चन संग उनकी फिल्म मर्द में भी काम किया था. इसमें उन्होंने ब्रिटीश महारानी का किरदार निभाया था इसी से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. हालांकि बाद में उन्होंने फिल्में छोड़ दीं और न्यूयॉर्क में बस गईं जहां वे डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम कर रही थीं. मिथुन के साथ अलग होने के बाद हेलेना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी ये चार महीने की शादी अब एक धुंधला सपना बन गई है, काश ये होती ही नहीं. मिथुन ने मेरा ब्रेनवॉश किया था और मुझे विश्वास दिलाया था कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चल सका.