मुंबई : कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप केस से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. दूसरी तरफ सीबीआई इस मामले की जड़ से तहकीकात कर रही है. इधर, राजनीति में पक्ष-विपक्ष एक-दूजे पर जमकर बरस रहे हैं. वहीं, ट्रेनी डॉक्टर की फैमिली और लोग न्याय के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं. इधर, फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक स्टार इस केस पर पोस्ट कर अपना हैवानियत भरे रेप केस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं. वहीं, बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और पूर्व तृणमूल कांग्रेस की सांसद एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने भी इस पर पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं, कोलकाता रेप केस पर पोस्ट करने पर एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को धमकी मिली है.
इस बाबत एक्ट्रेस मिमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. मिमी ने अपने पोस्ट में बताया है कि कोलकाता रेप केस पर पोस्ट करने के बाद उन्हें रेप की धमकी और अश्लील मैसेजस आ रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने इन धमकियों को नजरअंदाज कर सोशल मीडिया पर आकर खरी-खरी सुनाई है.
मिमी ने अपने एक्स पोस्ट में कोलकाता पुलिस की साइबर सेल को टैग कर लिखा है, 'हम महिलाओं के लिए मांग कर रहे हैं ना, ये उनमें से कुछ नहीं है, जहां रेप की धमकियों को बहुत नॉर्मल मान लिया गया है, सब के सब भीड़ में नकाब के पीछे छिपे हुए हैं और फिर यह भी कहते हैं कि महिलाओं के साथ हैं, कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी इजाजत देती है?
विरोध प्रदर्शन में दिखीं मिमी
बता दें, मिमी शुरू से ही कोलकाता रेप केस में आगे आकर बोल रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस के पोस्ट पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा है, सांसद रहीं महिला को भी रेप की धमकी मिल रही है, यह तो चिंताजनक है'. एक ने लिखा है, अब देश में हमारी मां-बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं बची हैं'. एक अन्य यूजर लिखता है, पुरुषों की मानसिकता का विनाश हो रहा है.'
बता दें, मिमी चक्रवर्ती 2014 में टीएमसी पार्टी से 2019 तक सांसद रही हैं. वह पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट से सांसद रही हैं. मिमी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अकसर अपने पोस्ट से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बता दें, बीती 14 अगस्त को मिमी कोलकाता रेप केस के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुई थीं, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं.
ये भी पढे़ं : कोलकाता रेप केस की वजह से उदास हैं आमिर खान की Ex-वाइफ किरण राव, बोलीं- नॉट ए हैप्पी इंडिपेंडेंस डे - Not a happy Independence Day |