- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: रंगो का त्योहार होली 25 मार्च को मनाया जाएगा. होली में भोजपुरी गायक एक से बढ़कर एक गीत रिलीज कर रहे हैं. होली गीत चारों तरफ बजने लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव का एक बेहतरीन होली गीत 'ओढ़नी बुटीदार' उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया. यह गीत रिलीज के साथ लोगों को पसंद आने लगा है. मनीषा श्रीवास्तव की मखमली आवाज से सराबोर इस होली गीत को बेहद ही आकर्षक अंदाज में फिल्माया गया है.
गाने में लड़का बनी मनीषा: ओढ़नी बुटीदार गीत के लेखक युवा कवि एवं अभिनेता अभिषेक भोजपुरिया हैं, जिसको मनीषा ने बहुत ही मस्ती के साथ गाया है. इस गाने के वीडियो में मनीषा लड़के के रोल में नजर आ रही हैं. उनका अभिनय लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. मनीषा हमेशा से कुछ अलग करती रहती हैं और आज के भोजपुरी गीतों के भीड़ से अलग वो पारंपरिक तरीके से नये गीतों को गाती हैं. इस गीत के वीडियो निर्देशक सोनू हाजिपुर हैं, जबकि म्यूजिक मोनू सिन्हा ने दिया है.
बेहद पारिवारिक है ये होली गीत: बता दें कि इस गीत की रिकार्डिंग पंकज गुप्ता ने की है. पूरी टीम ने इस साल एक बेहद पारिवारिक होली गीत बनाया है, जिसे आप अपने पारिवार व समाज के बीच देख और सुन सकते है. रोहतास की बेटी व पटना की बहू मनीषा अपने अलग कंटेंट से लोगों का मनोरंजन करती आ रही है. मनीषा का इससे पहले राघव जी के गउंवा रामभजन आया था जिसको लोगों ने खूब पसंद किया है.
पढ़ें-मनीषा श्रीवास्तव का राम भजन रिलीज, स्मृति ईरानी ने 'बड़ा निक लागे राघव जी के गउवां' को किया लॉन्च