हैदराबाद : अजय देवगन और प्रियामणी स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. मैदान आगामी 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले मैदान को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के ग्रीन सिग्नल दे दिया है. वहीं, फिल्म की रनटाइम भी सामने आ गया है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अजय देवगन की फिल्म में कुछ आपत्तिजनक नहीं पाया और इसे बॉक्स ऑफिस के लिए हरी झंडी दिखा दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/अ सर्टिफिकेट के साथ बॉक्स ऑफिस भेजा है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में एक भी कट नहीं लगाया है. वहीं, फिल्म के साथ एक डिस्लेमर जोड़ने का आदेश दिया है, जिसमें लिखा है, सत्य घटना पर आधारित फिल्म मैदान एक काल्पनिकता में रची गई है, इसमें लीजेंड्री फुटबॉल प्येलर और काल्पनिक एलिमेंट्स और लेखकों का रिसर्च शामिल है. इसके सभी डायलॉग रचे गए हैं. वहीं, फिल्म में जहां-जहां किसी भी किरदार को सिग्रेट फूंकते दिखाया है, वहां एंटी-स्मोकिंग टिकर लगाया जाएगा.
वहीं, फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 1 मिनट और 30 सेकंड का है. फिल्म मैदान में अजय देवगन रियल फुलबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार कर रहे हैं. इस फिल्म में उनकी पत्नी का रोल साउथ एक्ट्रेस प्रियामणी करने जा रही हैं. बीती 2 अप्रैल को अजय देवगन के बर्थडे पर फिल्म मैदान का फाइनल ट्रेलर रिलीज हुआ था.
मैदान इंडियन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है, जो साल 1952-1962 तक फुटबॉल कोच रहे थे. बोनी कपूर और जीस्टूडियो फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 10 अप्रैल को फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से होगा.