हैदराबाद: टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू आज, 23 सितंबर को तेलंगाना मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिलने उनके आवास पहुंचें. सीएम आवास से सुपरस्टार का वीडियो सामने आया है. इस दौरान महेश बाबू ने सीएम को 50 लाख का चेक सौंपा.
सोमवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सुपरस्टार का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में महेश बाबू अपनी पत्नी-एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर के साथ सीएम आवास पहुंचते हैं, जहां सीएम रेवंत रेड्डी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हैं. सीएम फूलों का गुलदस्ता और शॉल देकर कपल का स्वागत करते हैं. इसके बाद महेश बाबू सीएम को 50 लाख का चेक सौंपते हैं.
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'फिल्म एक्टर महेश बाबू की जोड़ी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये का दान दिया. महेश बाबू कपल ने जुबली हिल्स स्थित आवास पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को चेक सौंपा. हेश बाबू ने एएमबी की ओर से 10 लाख रुपये और दान किये'.
Film actor Mahesh Babu donated Rs. 50 lakhs to the Chief Minister's Relief Fund
— Congress for Telangana (@Congress4TS) September 23, 2024
ముఖ్యమంత్రి సహాయనిధికి రూ.50లక్షలు విరాళం అందజేసిన సినీ నటుడు మహేష్ బాబు దంపతులు..
జూబ్లీహిల్స్ నివాసంలో ముఖ్యమంత్రి రేవంత్ రెడ్డిగారిని కలిసి చెక్ ను అందజేసిన మహేష్ బాబు దంపతులు.
AMB తరపున మరో… pic.twitter.com/ixh2iP4LmH
बाढ़ पीड़ितों के सपोर्ट में आए ये स्टार्स
इसी महीने की शुरुआत में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई थी. झमाझम बारिश के कारण दोनों राज्यों के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. इस बुरे हालात में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर हस्तियां लोगों की मदद के लिए आगे आई. इसमें मेगास्टार चिरंजीवी, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, नंदमुरी बालाकृष्णा और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण का भी नाम शामिल था.
In light of the floods impacting both the Telugu states, I am pledging a donation of 50 lakhs each to the CM Relief Fund for both AP and Telangana. Let’s collectively support the measures being undertaken by the respective governments to provide immediate aid and facilitate the…
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 3, 2024
इन सितारों ने दिए थे 1-1 करोड़ का दान
चिरंजीवी और महेश बाबू ने दोनों ही राज्य की सरकार को लोगों की मदद करने लिए 50-50 लाख रुपये दान दिए थे, जबकि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 1-1 करोड़ रुपये चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दान किये थे.